Earth shook again due to earthquake, tremors in Bihar, movement till Delhi-NCR

भूकंप से फिर हिल उठी धरती, बिहार में भूकंप के झटके, दिल्ली-NCR तक हुई हलचल

आज बिहार के पटना और गोपालगंज समेत कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए । भारत, चीन और नेपाल की सीमा में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। जैसे ही वहां के लोगो को भूकंप का झटका महसूस हुआ सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

बता दें बिहार की राजधानी पटना और गोपालगंज समेत अन्य जिलों में रविवार सुबह लोग नींद से जगे ही थे, तभी अचानक धरती हिलने से लोगों को भूकंप का एहसास हुआ। जैसे ही लोगो को भूकंप महसूस हुआ उसके बाद बिल्डिंग और बड़े-बड़े मकानों में रहने वाले सभी लोग बाहर खुले मैदान में निकल आए।

नहीं हुआ जान माल का नुकसान

बता दें सुबह में 7.24 मिनट पर गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा, बगहा, सिवान पटना और गोपालगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए। महज कुछ ही सेकेंड के लिए ही धरती हिली जिसके बाद लोगो के बीच दहशत का माहौल बन गया l हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू के निकट रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई, जबकि गहराई 10 किलोमीटर नीचे रहा। बताया जा रहा हैं कि भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा l जैसे ही भूकंप के झटके की आहट महसूस हुई, सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए।

कुछ सेकेंड के लिए हल्का सा झटका हुआ महसूस

गोपालगंज और पटना समेत बिहार के कई जिलों के लोगों को सुबह में 3-4 सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा हैं, जिसके कारण बिहार के अधिकांश हिस्सों में सिर्फ हल्का कंपन महसूस हुआ। बता दें इसकी तीव्रता कम होने की वजह से कुछ लोगों को भूकंप का पता भी नहीं चल पाया। बाद में एक-दूसरे लोगों से लोगों को इसकी जानकारी मिली। लोग काफी देर तक अपने घर और अपार्टमेंट से निकल कर खुले मैदान में रहे। लोगों में यह चिंता सता रही थी कि भूकंप का झटका फिर से महसूस किया जा सकता है।

दिल्ली-NCR तक लगे भूकंप के झटके

बता दें यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप 13 किमी (8.1 मील) की गहराई पर था l ये झटके बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए, साथ ही भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किये गये हैं l बता दें कि एक हफ्ते पहले दिल्ली-NCR में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *