Earthquake

दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

दिल्ली एनसीआर में और उत्तर भारत के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं l इसके साथ ही भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं l बता दें कि अभी कहीं से भी कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है l सब सुरक्षित है l दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी l परन्तु जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का एपिक सेंटर बताया जा रहा है l रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.7 बताई जा रही है l राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि झटके दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए l

हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में कुछ समय तक धरती हिलती रही l हालांकि दिल्ली एनसीआर में इसका असर कम था l ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगो ने इसे महसूस किया और जल्दी से अपने अपने घरो के बाहर निकल आए l दोपहर का समय होने के कारण बहुत से लोग अपने कामकाज के सिलसिले में घरों से बाहर थे l

भूकंप के झटकों को महसूस करने वाले श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया, “भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए l दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए l यह डरावना था l यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था…” उन्‍होंने बताया कि पिछले हफ्ते भी यहां भूकंप आया था, लेकिन आज आए भूकंप से लोगों में खौफ देखने को मिला l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *