…RTorPhJj6kvqqsLqV8Lsv+UUa3pAMqn+7H7zV1dWkBlyf/9k=

आबकारी घोटाले मामले में ED ने AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार, क्या पेशी के बाद मिलेगी बेल?

बुधवार को दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है l उनके घर से दस्तावेज मिलने पर ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद बुधवार शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया l आज संजय सिंह की पेशी दिल्ली की अदालत में होनी है l बता दें कि इस केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में हैं l

आपको बता दें कि ED ने बुधवार सुबह 7 बजे संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में छापा मारा था l जिसके बाद यहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे l लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया और जांच एजेंसी उन्हें अपने दफ्तर ले गई l बता दें आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है l गिरफ़्तारी के बाद जांच एजेंसी उन्हें अपने साथ ले गयी जिसके बाद संजय सिंह की रात ईडी मुख्यालय में ही कटी l आज संजय सिंह की पेशी दिल्ली की अदालत में होनी है l ऐसा माना जा रहा हैं कि ईडी हिरासत मांगेगी l इसके साथ ही इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी इसे राजनीति से प्रेरित गिरफ्तारी बता रही है l वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना हैं कि कानून अपना काम कर रहा है l बता दें कि इस केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में हैं l

ED ने जनवरी में अपनी चार्जशीट में जोड़ा था संजय सिंह का नाम

बता दें कि ED ने इसी साल जनवरी में संजय सिंह का नाम अपनी चार्जशीट में जोड़ा था l जिसके बाद संजय सिंह ने इसको लेकर काफी हंगामा खड़ा किया था l चार्जशीट में अपने नाम को लेकर संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है l जिसके बाद संजय सिंह के इस बयान पर ED ने जवाब दिया कि उनकी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है l ईडी ने बताया कि इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है l सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी l जिसके बाद ED ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है l

संजय सिंह पर क्या था आरोप?

बता दें ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है l इसको लेकर ही ED ने बुधवार को उनके घर पर छापा मारा था l जिसके बाद यहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे l ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद बुधवार शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया l

जानिए क्या है दिल्ली आबकारी नीति घोटाला?

बता दें दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति के तहत L1 और L10 लाइसेंस रिटेल वेंडर को दिया जाता था l 17 नवंबर 2021 को शराब के लिए नई आबकारी नीति लागू होने तक 849 शराब की दुकानें थीं l इनमें से 60% दुकानें सरकारी और 40% निजी थीं l नई नीति के तहत दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानों को बंद कर दिया गया l नई नीति को लागू करने के लिए दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था l हर जोन में 27 शराब की दुकानें थीं l इन दुकानों का मालिकाना हक जोन को जारी किए गए लाइसेंस के तहत दिया गया था l हर वार्ड में 2 से 3 वेंडर को शराब बेचने की अनुमति दी गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *