छत्तीसगढ़ में शराब घोटालों को लेकर हड़कंप मच गया है। जी हां, आपको जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10 मार्च की सुबह ED ने पूरे छत्तीसगढ़ में रेड मारी है और जितने भी शराब घोटालों में शामिल थे, उन सभी पर ED की कार्रवाई चल रही है। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले के मामले से जुड़ी हुई है। साथ ही ED ने 14 ठिकानों पर भी रेड की है और इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के बेटे का नाम भी सामने आया है |

बघेल के बेटे पर ED का शिकंजा …
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के ऊपर ED ने शिकंजा कसा है और आज यानी 10 मार्च को ED ने छापेमारी की है, जिसमें पूर्व सीएम के घर सहित 14 अन्य जगहों पर ED ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी रेड मारी गई है। ED की छापेमारी के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पूर्व सीएम के घर के बाहर जमा होकर भाजपा पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। साथ ही इन्होंने चैतन्य बघेल के 15 ठिकानों पर भी छापेमारी की। हमें सूत्रों से पता चला है कि यह रेड शराब घोटाले के मामलों से जुड़ी हुई है। आपको बता दें कि ED इस मामले को लेकर पहले भी कई बार एक्शन ले चुकी है और इससे पहले जांच एजेंसी ने मई 2024 में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर समेत कई आरोपियों पर रेड करके उनकी संपत्ति जब्त की थी।

ED की रेड पर क्या बोले बघेल…
आज पूरे छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर ED ने रेड मारी है, जिसमें ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के घर, उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर और उनके 14 ठिकानों पर भी छापेमारी की है। इस पर भूपेश बघेल ने अपने बेटे के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जी हां, आपको बता दें कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि ‘सात वर्षों से चले आ रहे इस झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया था, तो आज फिर से ED के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास स्थान में आज सुबह प्रवेश किया है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस षड्यंत्र को रचकर कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

मणिकम ने ED रेड पर टिप्पणी की…
छत्तीसगढ़ में ED की टीम ने आज कई जगहों पर छापेमारी की है, जिसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिकम टैगोर ने ED की कार्रवाई को लेकर विवादित टिप्पणी की है। कांग्रेस पार्टी के सांसद ने ED को “पालतू कुत्ता” भी बताया। उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि ED प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार कर रही है।साथ ही मणिकम टैगोर ने यह भी कहा, “हम सभी जानते हैं कि ED पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पालतू कुत्ता बन गया है और ये लोग इस ED की टीम को जहां चाहें वहाँ भेज देते हैं।” कांग्रेस नेता ने भूपेश बघेल को लेकर भी कहा कि वह हमेशा कांग्रेस के लिए एक मजबूत नेता रहे हैं और उन्होंने यह लड़ाई खुद लड़ी। मणिकम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ की जनता उनके साथ खड़ी है। हम सभी जानते हैं कि भाजपा और RSS द्वारा बनाए गए इस फर्जी बयान को हराया जाएगा।