"Enforcement Directorate searches premises of Rajasthan Congress chief Govind Singh Dotasra in paper leak case, weeks before state polls" ariaHidden : "false"

राजस्थान में पेपर लीक के मामले में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर ईडी ने की छापेमारी

राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर ईडी की टीम ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है। ईडी राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है l फ़िलहाल ईडी डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ भी कर रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच ईडी की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के कुल तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर स्थित निजी आवास, वहीं हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के दौसा के महुआ में मंडावर रोड स्थित निवास शामिल है। बता दें अभी तक की जानकारी के हिसाब से यह छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में है l राजस्थान पेपर लीक मामले, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के ज़रिए रुपयों के लेनदेन मामलों की गुप्त शिकायतें ED को इन नेताओं के खिलाफ मिली हैं l पिछले दिनों आरपीएसी सदस्य बाबुलाल कटारा से हुई पूछताछ, कुछ कोचिंग संचालकों की ईडी में शिकायतों के बाद यह कार्रवाई हुई है l

कांग्रेस नेताओं में डोटासरा पर छापेमारी के बाद मचा हड़कंप

बता दें कि CRPF जवानों को साथ लेकर ईडी की टीम जयपुर, सीकर और दौसा में करीब 7 ठिकानों पर जांच कर रही है l सुरक्षा के लिए घर के बाहर जवान तैनात किए हैं l प्रवर्तन निदेशालय की टीमों में दिल्ली और राजस्थान के अधिकारी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार निदेशालय के अफसरों की गाड़ियां आज सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास अचानक इन नेताओं के आवास पर पहुंची। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। अफसरों के वाहनों ने इन ठिकानों पर प्रवेश करने के बाद मुख्य द्वार को बंद करवा दिया, जिसके बाद किसी को एन्ट्री नहीं दी गई। अभी फ़िलहाल सभी सुबूत और दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं, जिनकी पुष्टि के बाद दस्तावेजों के आधार पर ईडी की टीम आगे इन्वेस्टिगेशन और कार्रवाई करेगी l नेताओं में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है, क्योंकि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पर सीधे हाथ डाल दिया गया है l कुछ दिन पहले ईडी की टीम ने सीकर में कलाम एकेडमी (कोचिंग इंस्टिट्यूट ) पर छापे की कार्रवाई की थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *