"Now You Can Edit Your WhatsApp Messages | Meta" ariaHidden : "false"

WhatsApp में आया एडिटिंग फीचर, जानिए कैसे करता हैं काम?

मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर हाल ही के कुछ दिनों में बदलाव देखने को मिले l जैसे कि हाल ही में वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए चैनल की सुविधा जोड़ी गई है। अभी यह फीचर नया हैं यही कारण हैं कि कंपनी यूजर्स के लिए चैनल में धीरे-धीरे फीचर्स जोड़ रही है। अब इसी के साथ वॉट्सऐप चैनल पर यूजर्स को मैसेज ए़डिटिंग की सुविधा पेश कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद वॉट्सऐप ने दी हैं l

आपको बता दें कि बेहद ही पॉपुलर मेटा के चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए हाल ही में चैनल की सुविधा जोड़ी गई है। अभी वॉट्सऐप पर चैनल का फीचर नया हैं l कंपनी की तरफ से अब यूज़र्स के लिए इस ऐप में धीरे-धीरे फीचर जोड़े जा रहे हैं और इसके साथ ही चैनल पर यूजर्स को मैसेज ए़डिटिंग की सुविधा पेश कर दी गई है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए यूजर्स को नए फीचर की जानकारी दी है।

आइए जानते हैं क्या हैं चैनल मैसेज एडिटिंग फीचर?

बता दें कि कंपनी ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए यूजर्स को यह नया अपडेट शेयर करते हुए कहा हैं कि हर यूजर लिखने में शब्दों को लेकर कुछ न कुछ गलती करता है। ऐसे में यूजर्स के लिए अब मैसेज को एडिट करने की सुविधा चैनल में भी मौजूद है। इस नए फीचर के साथ वॉट्सऐप चैनल क्रिएटर्स अपने भेजे मैसेज को 30 दिन के भीतर एडिट कर सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नॉर्मल वॉट्सऐप मैसेज के साथ यूजर को एडिटिंग की यह सुविधा 15 मिनट के समय के लिए मिलती है। यानी वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज में किसी तरह की गलती होने पर इसे केवल 15 मिनट के भीतर-भीतर ही ठीक किया जा सकता है। वहीं, चैनल में एडिटिंग की यह सुविधा 15 मिनट से बढ़ाकर 30 दिन की गई है।

ऐसे करें वॉट्सऐप चैनल मैसेज एडिटिंग फीचर इस्तेमाल

बता दें कि सबसे पहले वॉट्सऐप चैनल मैसेज एडिटिंग फीचर इस्तेमाल करने के लिए ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद अब वॉट्सऐप चैनल पर आना होगा। फिर चैनल पर भेजे हुए अपडेट को लॉन्ग प्रेस कर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर पेंसिल आइकन पर टैप करना होगा। आप देखेंगे कि अब मैसेज में एडिटिंग के लिए कीबोर्ड ओपन हो गया l फिर यहां एडिटिंग के बाद मैसेज के आगे ग्रीन टिक पर टैप करना होगा।

दरअसल, यहां बताना जरूरी है कि वॉट्सऐप चैनल पर यूजर फोटो-वीडियो और मीडिया फाइल्स एडिट नहीं कर सकता है। मैसेज अपडेट करते हैं तो फॉलोअर्स को एडिटिंग का कोई नोटिफिकेशन नहीं भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *