"Rajasthan Votes In Single Phase On November 23, Result On December 3"

3 दिसंबर को होगा पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों का ऐलान, अशोक गहलोत ने ‘प्लान बी’ किया तैयार

पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों का ऐलान रविवार 3 दिसंबर यानी कल होना हैं l इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगना और मिजोरम राज्य शामिल हैं l बता दें 2 राज्यों में कांग्रेस पहले से सरकार में हैं l वहीँ दूसरी तरफ इन दोनों राज्यों ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है l इस बात की सबसे ज्यादा चिंता खासकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सता रही है कि मानों अगर पार्टी को बहुमत का आंकड़ा न मिला तो आगे कि क्या रणनीति होगी? जैसा कि हर 5 साल में राजस्थान में सरकार बदलने का ‘रिवाज’ है l लेकिन इस रिवाज को तोड़ने की अशोक गहलोत पूरी कोशिश कर रहे हैं l

बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

बता दें कि राजस्थान के एग्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस समय जोरदार भिड़ंत चल रही हैं l इसके साथ ही अशोक गहलोत ने इसके लिए ‘प्लान बी’ तैयार कर लिया है l उनकी सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि अगर कांग्रेस जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई तो हम सरकार बनाने के लिए दूसरे प्रयास करेंगे l

विचारणीय यह हैं कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं और 199 सीटों पर चुनाव हुआ l बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 100 सीटों की दरकार होती है l प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कबूला है कि अगर 100 से कम सीटें मिलती हैं तो कांग्रेस अपने विधायकों के लिए होटल या रिसॉर्ट बुक कर लेगी l इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम बहुमत हासिल नहीं कर पाए तो निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश होगी l बीजेपी सांसद और सवाई माधोपुर से उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर कहा, “अशोक गहलोत ने बेंगलुरु में दो बड़े रिसॉर्ट बुक किए हैं और तीन दिसंबर को सभी को अंदर बंद कर देंगे और जैसे बंदरों को छोड़ देते हैं, वैसे ही सभी को छोड़ देंगे l”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *