कंट्रोवर्सी पर एल्विश ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कह डाली BIGG BOSS ट्रॉफी लौटाने की बात

कुछ दिनों पहले एल्विश का सॉन्ग रिलीज हुआ था l जिसका नाम ‘हम तो दीवाने’ था l इसमें एल्विश एक जगह ‘आदाब’ करते नजर आए थे। हालांकि, अब यह सीन डिलीट हो चुका है। इस पर कंट्रोवर्सी टाइट हो गयी है।

लाइव आकर एल्विश का निकला गुस्सा

एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) इन दिनों एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ निगेटिव पीआर देखने को मिल रही है। ऐसे में विनर एल्विश यादव एकदम परेशान हो चुके हैं और उन्होंने बिग बॉस की जीती हुई ट्रॉफी लौटाने की बात तक कह दी। जी हां जानकारी के लिए बता दें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ रहे हैं। अपने हाल ही के व्लॉग में अपनी जीती हुई ट्रॉफी को लेकर खुलासा किया है और कहा है कि भाई इसे ले लो और मुझे बख्श दो। देख लिया ट्विटर पर पोस्ट-वोस्ट यार। हमारा पीछा छोड़ो भाई, हाथ जोड़ रहा हूं तुम लोगों के आगे। इसे ले जाओ। यही मेन जड़ है। इतना ही नहीं ट्रॉफी के साथ-साथ एल्विश अपना बिग बॉस वाला काला घोड़ा भी दिखाते हैं और बोलते हैं कि इसको भी ले जाओ। हमें बिग बॉस का कुछ नहीं चाहिए। एल्विश ने ट्रोलर्स और हेटर्स से परेशान होकर ये सारी बाते लाइव आकर कही है।

अभिषेक मल्हान ने किया था कमेंट

बता दें BIGG BOSS शो के अंदर एल्विश और अभिषेक के बीच काफी दोस्ती देखने को मिली थी लेकिन शो खत्म होने के बाद एल्विश और अभिषेक को दर्शकों ने एक साथ नहीं देखा है और ना ही दोनों ने कोई साथ में प्रोजेक्ट किया है। ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई की भी खबरें सामने आई थी। एल्विश यादव ने अपने एक व्लॉग में कहा था कि कुछ लोग है जो उनकी निगेटिव पीआर कर रहे हैं। इतना ही नहीं निगेटिव पीआर करने के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये भी दिए। बस फिर क्या था एल्विश के फैंस समझ रहे है कि वह अभिषेक मल्हान का नाम ले रहे है और फिर दोनों फैंस के बीच वॉर शुरू हो गया। आपको बता दें निगेटिव पीआर को लेकर शो के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक मल्हान ने रिएक्ट भी किया था। इसके बाद एल्विश ने जवाब देते हुए कहा था कि हमने जब नाम ही नहीं लिया, तो वह क्यों बीच में बोलने लगे। मतलब उन्हें पता है कि वह ही ऐसा कर रहे हैं। एल्विश ने ये साफ कहा है कि अगर फेक पीआर अभिषेक नहीं कर रहा है तो घबराने की क्या जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *