Elvish made a big revelation on Shehnaaz's show, said- 'Bigg Boss OTT' people have not given the prize money yet

शहनाज के शो पर एल्विश ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘बिग बॉस ओटीटी’ वालों ने अभी तक नहीं दी प्राइज मनी

राव साहब उर्फ एल्विश यादव हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2′ के विनर बने थे l एल्विश यादव Bigg Boss के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट रहे, जो कि वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बावजूद भी विनर बने। लेकिन उन्होंने बिग बॉस शो को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं l आइए जानते है क्या खुलासा किया है एल्विश यादव ने बिग बॉस के शो को लेकर l

आपको बता दें कि हाल ही में एल्विश यादव शहनाज गिल के ‘देसी वाइब्स’ शो में नजर आए। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के शो Bigg Boss को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है l शहनाज गिल के शो के दौरान एल्विश ने बताया कि अभी तक सलमान खान के शो वालों ने उन्हें प्राइज मनी वाले 25 लाख रुपये नहीं दिए हैं। राव साहब उर्फ एल्विश यादव की ये बात सुनकर शहनाज गिल ने भी कहा कि ये तो बहुत ही गलत बात है। जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद सलमान खान के हाथों से एल्विश यादव को चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख का चेक मिला था। परन्तु उनका कहना है कि उन्हें अभी तक प्राइज मनी वाले 25 लाख रुपये नहीं दिए है l जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश ने यूट्यूबर अपने दोस्त अभिषेक मल्हन को हराया था।

शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स’ में एल्विश यादव ने किए खुलासे

बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव जब शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स’ में पहुंचे उस दौरान उनसे उनकी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की जर्नी, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और कई चीजों से जुड़े सवाल किए गए l इस पर एल्विश ने एक चौकाने वाला खुलासा किया l उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ वालों ने प्राइज मनी के 25 लाख रुपये नहीं दिए हैं। एल्विश यादव ने क्या कहा कि “पहले मुझे लगता था कि ये नियम होता है कि ‘बिग बॉस’ वाले वाइल्ड कार्ड एंट्री को विनर नहीं बनाते हैं। जब मैं शो में आ रहा था तो मैंने 100 बार पूछा कि भाई, वोट मिलेंगे तो मैं जीत जाऊंगा न। मुझे डाउट था कि कहीं वोट आए और तो भी मैं न जीत पाया तो..।”

शहनाज गिल ने खींची एल्विश टांग

बता दें कि अपने शो के दौरान शहनाज गिल एल्विश यादव की टांग खींचती हैं l वह उनसे कई सारे मोबाइल फोन रखने पर कहती हैं कि आप इतने सारे फोन रखते हैं तो अब अपना चौथा फोन कब खरीद रहे हैं। इस सवाल पर एल्विश यादव ने मजाक ही मजाक में बताया कि मेकर्स ने उन्हें अभी तक पैसे नहीं दिए हैं। एल्विश ने बताया कि “मैं अपना चौथा फोन तब खरीदूंगा जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की प्राइज मनी वाले 25 लाख रुपये मिल जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *