"Ram Navami riots in Bengal 'pre-planned, orchestrated': fact-finding panel report - The Hindu"

रामनवमी के मौके मुर्शिदाबाद जिले में हुआ धमाका, 20 लोग घायल, हुई धारा 144 लागू

रामनवमी के मौके पर कल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर सियासत गरमा गई है l शोभायात्रा हमले में हुई पत्थरबाजी को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस को चिट्ठी लिखी है l गवर्नर को लिखे पत्र में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि शोभायात्रा पर पथराव की जांच ‘नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी’ (एनआईए) से करवाई जाए l उन्होंने इस मामले में राज्य की टीएमसी सरकार को भी आड़े हाथों लिया l

आपको बता दें कि सुवेंदु अधिकारी ने इस चिट्ठी में “मैं आपको (गवर्नर) पश्चिम बंगाल की खराब हो रही कानून-व्यवस्था से अवगत कराना चाहता हूं l बंगाल में अपना त्योहार मना रहे हिंदुओं पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं l राज्य में धार्मिक त्योहार मना रहे हिंदुओं पर पथराव, बम फेंकना प्रमुख आम घटना होती जा रही है l 2023 में भी इस तरह की घटना देखने को मिली और इस साल भी मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है ” इसके साथ ही बंगाल के गवर्नर से मुर्शिदाबाद दौरा करने की गुजारिश की गयी l

प्रभावित इलाके में हुई धारा 144 लागू

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में रामनवमी के मौके निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव किया गया l इस हमले में लगभग 20 लोग घायल हुए l शोभायात्रा पर घर की छतों से पथराव किया गया l इस हमले के दौरान एक भयानक धमाका भी हुआ, जिसमे एक महिला घायल हो गई l पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही हैं l पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह बम धमाका ही था या फिर किसी और वजह से यह ब्लास्ट हुआ l लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है l वहीं अब इस मुद्दे को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने नजर आ रही हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *