"Bharat bandh tomorrow: Farmers' protest on Feb 16. What's open, what's closed? | Latest News India - Hindustan Times"

किसानों ने किया 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, पंजाब में रेल की पटरियों पर बैठे किसान

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा और पंजाब की सीमा पर संग्राम मचा हुआ हैं l किसान दिल्ली जाने की कोशिश में हैं। लेकिन हरियाणा पुलिस उन्हें वहीं पर रोकने में जुटी है। किसानों ने आज पंजाब में कई जगहों पर रेल रोको अभियान भी शुरू कर दिया है l इतना ही नहीं शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर 16 फरवरी को भारत बंद (ग्रामीण) का ऐलान किया है। भाकियू के बंद भारतीय किसान यूनियन (अं) गुट का भी समर्थन है। किसानों की MSP पर गारंटी की मांग को लेकर दबाव बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी अपील में अन्य तमाम किसान संगठनों से भी साथ आने की अपील की है। किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का 16 तारीख को भारत बंद और 14 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ कार्यक्रम पहले से घोषित है। सड़कों पर हमारा आंदोलन 16 तारीख से फिर शुरू हो रहा है। कई ट्रक असोसिएशन भी किसानों के समर्थन में है।

कब से कब तक रहेगा भारत बंद

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक भारत बंद रहेगा l किसानों का कहना हैं कि भारत बंद के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट दफ्तर, गांव की दुकानों के साथ ही कृषि गतिविधियां और मनरेगा के तहत काम भी बंद रहेगा। ग्रामीण इलाकों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को भी बंद रखा जाएगा। वहीं किसान संगठनों ने यह भी कहा कि बंद के दौरान एंबुलेंस, शादी वाले वाहन परीक्षा देने जा रहे छात्रों, मेडिकल दुकानें इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा l बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश मैट्रिक्स में यह भी कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे। किसान देशभर के प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम करना चाहते हैं। भारत बंद के दौरान किसान पंजाब रोडवेज को चार घंटे के लिए बंद करना चाहते हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग

बता दें कि यूपी गेट पर दिल्ली में किसानों के प्रवेश को देखते हुए फ्लाईओवर के बगल से गुज़रने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने दो दिन से बैरिकेडिंग कर रखी है। रास्ते को कटीले तारों और सीमेंट के जरिए बंद करके रखा गया है। किसान आंदोलन के दौरान अब किसानों ने 16 फरवरी को अपनी अनगिनत मांगों को लेकर भारत बंद का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (अं) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी को भारत बंद का जो आह्वान किया गया है, उन्होंने इसका समर्थन किया है। उनके साथ ही अन्य किसान संगठन भी भारत बंद को लेकर यूपी गेट पहुंचेंगे।

किसानों का रेल रोको आंदोलन

बता दें किसानों पर कार्रवाई के विरोध में किसान रेल की पटरियों पर बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं l किसानों ने आज (15 फरवरी) दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए ट्रेनों का चक्का जाम किया हुआ है l रेलवे ट्रैक के अलावा टोल नाकों पर भी किसान जमे हुए हैं l किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है l कल रात 12 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा l हरियाणा के सात जिलों में भी इंटरनेट पहले से बैन है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *