"Farmers Protest Highlights: Ready to discuss MSP, says Centre, as agitation builds steam"

शंभू बॉर्डर पर लगाए बैरिकेड्स तोड़ते नजर आए किसान, रोकने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

किसान अपनी मांग फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद को लेकर केंद्र सरकार के ऑफर को ठुकराने के बाद आज एक बार फिर ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं l किसान इस बार बॉर्डर पर पुलिस की किलेबंदी तोड़ने के लिए बुलडोजर और जेसीबी जैसी भारी मशीनें लेकर तैयार हैं l

शंभू बॉर्डर पर लगाए बैरिकेड्स तोड़ते नजर आए किसान

बुधवार को इस बीच कुछ युवा प्रदर्शकारी किसानों ने पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर पर लगाए बैरिकेड्स की तरफ बढ़ने की कोशिश की, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े l हालांकि किसान नेताओं ने ऐलान किया वे इन मशीनों का उपयोग नहीं करेंगे और केवल आंदोलन के नेता ही आगे बढ़ेंगे l माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ट्रैक्टर-ट्रालियों को राष्ट्रीय राजमार्गाें पर यातायात के साधन के रूप में प्रयोग करना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि किसान प्रदर्शन में ट्रैक्टर-ट्रालियों का प्रयोग न करें। इसके साथ ही उन्होंने सलाह देते हुए यह भी कहा कि आवागमन के लिए यातायात के अन्य साधन जैसे बस, रेल इत्यादि का प्रयोग करें। इसी प्रकार पोकलेन, जेसीबी, हाईड्रा जैसी भारी मशीनों को धरनास्थल पर न लेकर आए क्योंकि शरारती तत्व इनका प्रयोग पुलिस पर हमला करने के लिए कर सकते हैं जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को समझाते हुए यह कहा कि यदि आप अपनी मांगे रखना चाहते हैं तो शान्तिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में हरियाणा पुलिस का सहयोग करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज केंद्र सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच 5वें राउंड की बैठक हो सकती है l इसमें सरकार की तरफ से फसलों की एमएसपी पर नया ऑफर दिया जा सकता है l

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है l शहर के टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है साथ ही सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था भी की गई हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *