dog bite killed his 14 year old boy

इलाज के लिए दर दर भटकता रहा पिता, कुत्ते के काटने से उसके 14 साल के लड़के की मौत

REPORTED BY SHREYA DUBEY

घर से मत निकलना नहीं तो डायन पकड़ के ले जाएगी । ये लाइन आपने हर माँ को अपने बच्चो को बोलते हुए सुना होगा। खैर चलिए ये तो रही सुनी सुनाई बात। पर आज हम आपको एक ऐसी घटना से अवगत कराएँगे जो इन सुनी सुनाई बातो से कभी तालुख रखती है। और साथ ही उन माता पिता के बारे में भी बातएंगे जो मासूम से बच्चो के मन में इतना डर पैदा कर रहे है कि वो बच्चा अपने ही माता पिता से डर के कारण बाते छूपा रहा है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि गाजियाबाद में रेबीज से एक बच्चे की दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है। परिजनों का आरोप है कि कॉलोनी में ही रहने वाली एक महिला कुत्तों को पालती है और स्ट्रीट डॉग को फीड कराने का काम भी करती है करीब 4 दिन पहले बच्चे के बर्ताव में काफी बदलाव देखने को मिले। मृत साबेज के पिता याकूब का कहना है कि उनके बच्चे को कुत्ते ने एक महीने पहले ही काटा है। जिसके कारण अब उसकी मौत हो चुकी है। जिसका आरोप उन्होंने उसी महिला पर ठराया है जो कि उन्ही के कॉलोनी में रहती है।

सरकार से कार्यवाही के लिए गुहार

इसके साथ ही उनका गुस्सा उन अस्पतालों पर भी निकला है जिन्होंने उनके बच्चे को भर्ती करने से इंकार कर दिया। बता दे बच्चे के परिजनों ने प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। और साथ ही ये अनुरोध किया है कि जो उनके बच्चे के साथ हुआ वैसा किसी के साथ आगे ना हो इस हेतु पुलिस को उन लोगो के खिलाफ कठोर संज्ञान लेना चाहिए जो ऐसे बेलगाम कुतो को पालते है। अब आप उस पिता की मनोदशा को समझिए जिसने अपने मासूम से बच्चे को अपनी आँखों के सामने तड़प तड़प कर मरते देखा है। बेहराल इस वीडियो के माध्यम से मैं सरकार से अनुरोध करती हूँ की वो एक ऐसा कानून लाए जिसके तहत स्ट्रीट डॉग्स, पालतू डॉग्स या कोई भी अन्य जानवरों को खुला ना छोड़ा जाए। किसी भी पब्लिक प्लेस पर इन कुत्तो को ना लाया जाए और साथ ही पशु पालकों को अपने जानवरो की खासा ध्यान रखने की हिदायत दी जाए। और ऐसे परिजनों को भी पुलिस द्वारा फटकार लगाने की जरुरत है जो मासूम से बच्चो के मन में इतना डर पैदा कर रहे है कि वो बच्चा अपने ही माता पिता से डर के कारण बाते छूपा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *