"Kareena kapoor tabu kriti sanon the crew first look reveal movie release on 29th march | The Crew: तब्बू के साथ करीना-कृति का दिखेगा स्वैग, 'द क्रू' का पहला लुक OUT; फिल्म"

फिल्म ‘द क्रू’ का पहला लुक आया सामने, ‘चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर ना गिर जाए’

बॉलीवुड की तीन दमदार और बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की जोड़ी इस बार सिनेमाघरों में बवाल मचाने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को तीनों एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द क्रू’ का पहला लुक फैंस के सामने आ गया हैं l जिसे देखने के बाद फैंस अब बेहद ही ज्यादा उत्सुक हैं l रिलीज़ किए गए फिल्म के टीजर में किसी भी एक्ट्रेस का फेस नहीं दिखाया गया हैं, परन्तु आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में तीन लड़कियां दिखाई दे रही हैं जो रेड कलर की एयर होस्टेस की ड्रेस पहने खूब स्टाइल के साथ वॉक कर रही हैं। फिल्म का टीजर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं l

शेयर वीडियो में कैप्शन देख हो जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि यह फिल्म ‘द क्रू’ रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी है। फैंस के लिए बेहद ही बड़ी ख़ुशी हैं क्योंकि फिल्म के पहले लुक व टीजर के साथ-साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया हैं l सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में कैप्शन दिया है ‘कमर कस लें, अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें और परोसने के लिए तैयार हो जाएं।’ राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द क्रू’ में तब्बू करीना और कृति अहम भूमिका निभाएंगे।

सिनेमाघरों में 29 मार्च को होगी रिलीज़

बता दें कि यह फिल्म सभी सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज़ की जाएगी l इस फिल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई हैं l इस फिल्म में तीन एक्ट्रेसेस के साथ ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी दिखाई देंगे। करीना कपूर ने ‘द क्रू’ का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है- ‘हमारा क्रू आपका बहुत ध्यान रखेगा लेकिन आपसे एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर ना गिर जाए l’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *