"JNU PG Admission 2024: Registration opens for PG courses at jnuee.jnu.ac.in. Last date, eligibility and other details | Mint)"

जेएनयू पीजी 2024 प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट हुई जारी, 18 जून को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने जेएनयू पीजी 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी हैं l सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – jnuee.jnu.ac.in पर जाकर जेएनयू पीजी पहली मेरिट लिस्ट वहां देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकेंगे l लेकिन उम्मीदवारों को जेएनयू पीजी पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

18 जून को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

बता दें कि जेएनयू पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, अवरुद्ध सीटों (Blocked Seats) की पहली सूची के लिए पूर्व-नामांकन पंजीकरण और शुल्क भुगतान 10 से 13 जून तक होगा। वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट और सुपरन्यूमेरी सीटों की सूची 18 जून को जारी होने वाली है।

नोट कर लें ये तारीखे

बता दें डीयू पीजी 2024 काउंसलिंग तारीखों में अनुसार, दूसरी लिस्ट और अतिरिक्त सीटों के लिए पूर्व-नामांकन पंजीकरण और शुल्क भुगतान 18 से 20 जून तक निर्धारित है। वहीं प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट और अतिरिक्त सीटें 26 जून को जारी की जाएंगी। इसके बाद, 26 से 27 जून तक तीसरी लिस्ट और अतिरिक्त सीटों के लिए पूर्व-नामांकन पंजीकरण और शुल्क भुगतान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *