Flood alert issued in Delhi, Section 144 of CrPC applicable in flood-prone areas of Yamuna

दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी, यमुना के बाढ़ग्रस्त इलाकों में CRPC की धारा 144 लागू

राजधानी दिल्ली में बुधवार को यमुना के जल स्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया l अब यमुना का जल स्तर 207.55 मीटर हो गया है l बताया जा रहा है कि यह स्थिति पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से साढ़े तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ने की वजह से उत्पन्न हुई है l इससे पहले 9 जून 1978 को यमुना नदी का जल स्तर 207.49 दर्ज किया गया था l इसके चलते अब यमुना के जल स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी भी जारी कर दी गई है l भारत मौसम विभाग के मुताबिक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है l इस बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर यमुना के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी यही l

आपको बता दें कि बाढ़ की चेतावनी जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक कॉल की है l इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे l बैठक में बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों पर समीक्षा के साथ राहत कार्य की प्रभावी रणनीति पर चर्चा की संभावना है l भारत मौसम विभाग सफदरजंग मानक वेधशाला ने 16 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की आशंका जताई है l तापमान इस दौरान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है l दिल्ली में घटाए रहने की भी संभावना जताई गयी है l मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को भी गरज के साथ दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *