Flood in Himachal Pradesh, 74 killed, NHAI lost crores of rupees

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का तांडव, 74 की हुई मौत, NHAI को हुआ करोड़ो रुपये का नुकसान

(Himachal Pradesh): मॉनसून की बारिश ने हिमाचल प्रदेश में मौत का तांडव मचाया हुआ है l गुरुवार को भारी वर्षा और लैंडस्लाइड की घटनाओं से मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई l बता दें कि रेस्क्यू टीम ने शिमला में एक शिव मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला, जबकि इसी हादसे के चलते चंबा में दो और लोगों की मौत हो गई l शिमला में तीन विशालकाय लैंडस्लाइड की घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई, जिसमें समर हिल के शिव मंदिर में हुई एक मौत भी शामिल है l

आपको बता दें कि इस मॉनसून शुरू होने के बाद से भारी बारिश के कारण 55 दिनों में राज्य में 113 लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं l जिसके चलते बहुत नुकसान हुआ है l जिससे लोक निर्माण विभाग को 2,491 करोड़ रुपये और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है l हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के चलते शिमला के समर हिल में रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा बह गया है l

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाल के भूस्खलन से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण एक “पहाड़ जैसी चुनौती” है l वहीं, इसको लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि पारिस्थितिक रूप से नाजुक हिमालय में अवैज्ञानिक निर्माणों, घटते वन क्षेत्र और जलधाराओं के पास संरचनाओं के कारण लगातार भूस्खलन की घटनाएं होती हैं, जो पानी के प्रवाह को बाधित करती हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *