Former Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal passed away

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, 26 और 27 अप्रैल को राजकीय शोक, राष्ट्रीय ध्वज भी रहेगा आधा झुका

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार करीब रात 8 बजकर 28 मिनट पर निधन हो गया l उनकी उम्र लगभग 95 वर्ष के आस पास थी l जानकारी के मुताबिक उनका निधन मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ था l बादल के पार्थिव शरीर की बुधवार की सुबह मोहाली से बठिंडा बादल के गांव तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी l

पीटीआई के मुताबिक जानकारी मिली है कि शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था l जिसके बाद लगातार उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके चलते मंगलवार रात उनका निधन हो गया l बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर 26 और 27 अप्रैल को दो दिनों का राजकीय शोक होगा l इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा l

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत चीमा ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 28 में शिरोमणि अकाली दल के मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा l इसके बाद दोपहर 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ से राजपुरा, पटियाला, बरनाला रामपुरा फूल बठिंडा होते हुए बादल गांव ले जाया जाएगा l गुरुवार को दोपहर 1 बजे बादल गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा l

फोर्टिस ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि उन्हें 16 अप्रैल को ब्रोन्कियल अस्थमा की वजह से भर्ती कराया गया था l इसके बाद 18 अप्रैल को उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भेज दिया गया था l वह एनआईवी और एचएफएएनसी सपोर्ट पर थे l कार्डियोलॉजी के सपोर्ट में पल्मोनोलॉजी और क्रिटिकल केयर टीम के साथ प्रोफेसर दिगंबर बेहरा उनका इलाज कर रहे थे l

राजनेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि :-

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ l वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे l जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया l उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया l अखिलेश यादव ने लिखा कि देश के वरिष्ठ राजनेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें l भावभीनी श्रद्धांजलि!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार दुखद है l वो आजीवन भारत और पंजाब की राजनीति के एक कद्दावर नेता रहे l श्री सुखबीर सिंह बादल समेत उनके सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं l राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि श्री प्रकाश सिंह बादल जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जिन्होंने कई दशकों तक पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक करियर में, उन्होंने किसानों और हमारे समाज के अन्य कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय योगदान दिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *