नई दिल्ली- हेल्थ समस्याओं को देखते हुए आज कालकाजी k ब्लॉक कल्याणकारी एसोसिएशन के सेंट्रल पार्क में फ्री डेंटल चेकअप कैम्प आयोजित किया गया जिसके अंदर बहुत से लोगों ने आकर अपना फ्री चेकअप करवाया।
कालकाजी k ब्लॉक कल्याणकारी एसोसिएशन लगातार इस तरह के कार्येक्रम आयोजित करती रहती है हर त्योहार पर,ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके और सभी एक जुट होकर सबके साथ मिलकर रहे और भारत देश में भाईचारा फैले। ये कैम्प श्रीमती ज्योत्स्ना गोगिया जी भाजपा मण्डल महामंत्री कालकाजी के नेतृत्व में लगाया गया।
कालकाजी k ब्लॉक कल्याणकारी एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सुरेंदर कुमार चौधरी जी, प्रेजिडेंट श्री जितेंद्र गुप्ता जी, वाईस प्रेजिडेंट श्री विनय कटारिया जी और श्री गगन शर्मा मेंबर एवं केशियर, श्री सुरेंद्र खेतरपाल जी सलाहकार
की उपस्तिति में ये कैम्प का सभी आयोजन हुआ और इन्होंने बताया कि पहली बार एसोसिएशन ने कैम्प का आयोजन किया है जिसमे काफी लोगों ने हिस्सा लिया है और आजकल हेल्थ समस्याएं काफी बढ़ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी एसोसिएशन लगातार जनहित में काम करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी, इस तरह का आयोजन समय समय पर होता रहेगा।कैम्प के अंदर काफी सर्विसिस प्रदान की गई जैसे ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेसर टेस्ट, हेयर कंसल्टेंट्स इत्यादि।ये सभी सर्विसेज ऐ के क्लिनिक के द्वारा प्रदीन की गई और काफी लोगों ने शामिल होकर अपने फ्री टेस्ट करवाये।