भारत ने 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिए G20 की अध्यक्षता ग्रहण की l सोमवार को पूर्व राजनयिक जे एस मुकुल ने कहा कि भारत ने अपनी G20 की अध्यक्षता के लिए प्राथमिकताएं तय की है जिससे वैश्विक दक्षिण को लाभ होगा l प्रधानमंत्री ने भारत के राष्ट्पति पद के लिए एजेंडा निर्धारित करने के लिए 125 देशों का एक सम्मलेन आयोजित किया l
भारत ने मेजबान के रूप में वैश्विक दक्षिण के संगठनो और देशों को आमंत्रित किया है l ये देश की प्राथमिकता को दर्शाता है l उन्होंने बताता कि लोकतंत्र की जननी के रूप में अतुल्य भारत को दर्शाने के लिए देश के पचास शहरों में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है l इसी संदर्भ में एक कार्यक्रम दिल्ली के लिंगयास यूनिवर्सिटी में 8 अप्रैल 2023 को G20 जनभागीदारी का सम्मलेन किया गया l
इस जनभागीदारी सम्मलेन में देश के अन्य राज्यों से गडमानित लोगो को भी बुलाया गया l लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया l इसी कार्यक्रम में देश की जानी मानी ईकॉमर्स कंपनी रिचेसम कंपनी ने भी वहां हिस्सा लिया l इस जनभागीदारी सम्मलेन में डायरेक्टर दिलमीत कौर , अनीश सिन्हा , फाउंडर आशीष अग्रवाल को सम्मानित किया गया l स्पीकर के तौर पर दिलमीत कौर और अनीश सिन्हा जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कंपनी किस तरह पुरे इंडिया में अपने कार्यशैली के द्वारा लोगो को सर्विस देने में पूर्ण विश्वसनीय सहयोगी कार्य निभा रही है l
मीडिया से बातचीत करने पर आशीष अग्रवाल जी ने भी बताया कि हमारी कंपनी लोगो को अधिक से अधिक पसंद आ रही है l हमे ख़ुशी है की हम लोगो की उम्मीदों पर खरा उतर रहे है l हमारी कंपनी को लोग अपने प्यार और विश्वास के साथ आगे बढ़ाने में हमारा पूरा सहयोग कर रहे है l हमारी भी यही कोशिश रहेगी कि हम लोगो के इस प्यार और विश्वास को हमेशा ऐसे ही बनाये रखे l फाउंडर और डायरेक्टर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए जनभागीदारी सम्मलेन में जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया l
- https://startuppedia.in/these-entrepreneurs-launched-a-health-wellness-and-nutrition-e-commerce-startup-in-2021-clocking-a-turnover-of-rs-12-crore/
- Wellness and Weight loss plan e-commerce startup in 2021, clocking a turnover of Rs 12 Crore
1 Comment
Excellent