GHOSI BY ELECTION - The war between INDIA VS NDA started from today

GHOSI BY ELECTION – INDIA VS NDA के बीच आज से हुआ जंग का आगाज, 6 राज्यों में मतदान शुरू तो वही 7 सीटों पर लगा दाव

सत्तारूठी डबल इंजन की सरकार भाजपा खेमे के नेतत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) ने अपने उम्मीदवार चौहान को मैदान में उतारा है तो वही दूसरी तरफ विपक्षी एकता पर जोर देते हुए कांग्रेस और वाम दलों के समर्थन के साथ सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को जनतांत्रिक दल के बनाम खड़ा किया गया है।

पहली परीक्षा

आपको बता दें कि 2024 इलेक्शन का बिगुल आज मंगलवार की पहली सुबह से गुज उठा है। जी हाँ आज आगामी 2024 इलेक्शन की तैयारी कर रहे नए विपक्षी गठबंधन INDIA की आज मंगलवार को पहली परीक्षा होने जा रही है। आपको बता दें कि आज छह राज्यों के सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचनाव के लिए वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। केंद्र में सत्तारूढ़ि सरकार भाजपा का एक जुट होकर कड़ा मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल बिलकुल तैयार है और जहा तक देखा जाये तो ये विपक्षियों के लिए एक अहम पड़ाव हो सकता है।

कौन – कौन है साथ

आपको बताते चले कि विपक्षी गठबंधन उत्तरप्रदेश की घोसी सीट, झारखण्ड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और साथ ही बक्सनगर और उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर सयुक्त रूप से मुकाबला कर रहा है। जबकि दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में गठबंधन के घटक एक दूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे है। आपको बता दें कि इन सीटों पर मतगणना आठ सितम्बर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *