Google will alert you before an earthquake

भूकंप आने से पहले गूगल देगा आपको अलर्ट, जानिए कैसे?

क्या आप जानते हैं भूकंप आने से पहले गूगल भूकंप आने का अलर्ट भेजता हैं l ऐसा इसलिए ताकि लोग समय रहते सावधान हो जाएं और दुर्घटना होने से बच जाए l अगर आप भी चाहते हैं कि फोन में भूकंप का वार्निंग अलर्ट आ जाए तो फोन में बस ये सेटिंग करनी होगी l

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन पहले ही जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं l भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया l जैसे ही भूकंप ने दिल्ली समेत ग़ाज़ियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद में दस्तक दी वैसे ही तुरंत शहरों से लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग के बाहर आ गए l बता दें कि रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही l अब आप सोचो कैसा हो अगर भूकंप आने से पहले ही आपको इसके आने की चेतावनी मिल जाए l चलो इसी के साथ अब आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे संभव होगा l

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल एंड्रॉयड फोन पर भूकंप आने से पहले अलर्ट भेजता है l हाल ही में अमेरिकी कंपनी ने भारत में अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम का ट्रायल भी किया है l अब आपको गूगल का नया सिस्टम आने के बाद स्मार्टफोन पर भूकंप आने का अलर्ट मिल जाएगा l इससे आपको भूकंप से जान बचाने का मौका मिलता है, और आप जरूरी कदम उठा सकते हैं l फिलहाल, इंडिया में इस सिस्टम की टेस्टिंग चल रही है l अगर आप भी फोन में भूकंप के आने का अलर्ट चाहते हैं तो कुछ सेटिंग करनी होगी l इसके बाद आपके फोन में भी अर्थक्वेक की वार्निंग आ सकती है l

कैसे मिलेगा अलर्ट आइए जानते हैं?

बता दें कि एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट्स सिस्टम कई देशों में पहले से काम कर रहा है l इन देशों में भूकंप के झटके आने से पहले चेतावनी मिल जाती है l गूगल भारत में भी ये सिस्टम लाने के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) से बात कर रही है l बहुत जल्द इंडिया में भी अलर्ट मिलना शुरू हो जाएंगे l जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का अलर्ट सिस्टम आपके फोन के सेंसर्स का इस्तेमाल करता है l यह फोन के एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह इस्तेमाल करता है l इस तरह आपका फोन एक छोटा अर्थक्वेक डिटेक्टर बन जाता है l

अर्थक्वेक अलर्ट के लिए कैसे करे सेटिंग?

बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं l यहां Location आप्शन चुनें l अब Earthquake Alerts पर जाएं l इस ऑप्शन पर एक टॉगल मिलेगा, जिसे चालू कर दें l इसके बाद आपके फोन में भी भूकंप का अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा l इस बात का ध्यान रखें कि गूगल का अलर्ट सिस्टम अभी टेस्टिंग फेज में है l 4.5 या इससे ज्यादा मैग्निट्यूड वाले भूकंप के झटकों के लिए ही गूगल अलर्ट भेजता है l कुछ जगह ऐसी हैं जहां ये सिस्टम काम नहीं करता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *