Google's changed form, hearty congratulations to Google on its 25th birthday.

गूगल का बदला स्वरूप, 25वें जन्मदिन पर गूगल को हार्दिक बधाई

गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर सारे सवालों के जवाब चुटकियों में मिल जाते हैं l यह हमारी हर समस्या का हल तुरंत निकाल देता है l क्या आप जानते है कि गूगल आज 25 साल का हो गया है l सर्च दिग्गज Google आज एक खास डूडल के साथ अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है l

गूगल का नया रूप

बता दें Google Inc. की स्थापना 4 सितंबर को हुई थी लेकिन एक दशक से अधिक समय से कंपनी अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाती आ रही है इसलिए आज यानि 27 सितम्बर को कंपनी ने इस अवसर को खास बनाने के लिए विभिन्न डूडल बनाए हैं आज का Google Doodle एक GIF के साथ आया है जो ‘Google’ को ‘G25gle’ में बदल देता है। आपको बता दें कि टेक फर्म ने कहा है कि वह भविष्य की ओर उन्मुख होने के साथ-साथ इस दिन को “चिंतन करने के समय” के रूप में उपयोग कर रही है। जानकारी में आपको बता दें गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा, “आज का डूडल गूगल के 25वें वर्ष का जश्न मना रहा है. और यहां गूगल में हम भविष्य की ओर उन्मुख हैं, जन्मदिन भी प्रतिबिंबित करने का समय हो सकता है l

जानिए 25 साल पहले कैसे शुरु किया

बता दें कि Google की स्थापना डॉक्टरेट छात्रों सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज द्वारा की गई थी, जो 90 के दशक के अंत में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम में मिले थे l दोनों को जल्दी ही पता चल गया कि वर्ल्ड वाइड वेब को और अधिक सुलभ स्थान बनाने का उनका दृष्टिकोण एक जैसा है l इसके ब्लॉग के अनुसार, इस जोड़ी ने एक बेहतर खोज इंजन का प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए अपने छात्रावास के कमरों में ही रहकर अथक परिश्रम किया l

आइए जानते है क्या है Doodle

आपको बता दें कि डूडल आर्ट यानी चित्रकला और रेखांकन का ऐसा मिश्रण है, जिसे एकाग्रता के बजाए मस्ती या कैसे भी माहौल में बनाया जाता है। कई लोगों में एक खास आदत होती है, वे कभी कॉपी पर, पेपर पर तो कभी किताबों या डेस्क पर चित्र बनाते नजर आते हैं। इन चित्रों को डूडल्स कहा जता है। डूडल व्यक्ति के नजरिए और सोच को बताता है। डूडल का विचार Google में काम करने वालों और Google उपयोगकर्ताओं के अलावा और भी कई जगहों से पाया जाता है l डूडल चुनने के तरीका का मकसद ऐसे मनोरंजक इवेंट और वर्षगांठ ढूंढना है जिसके ज़रिए Google की पहचान, नई चीज़ें करने और आज़माने की सोच झलकती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *