गुरुकिरण संस्था द्वारा महिला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

गुरुकिरण इम्पावरिंग जनरेशन द्वारा 5 दिवसीय एयर ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म एडवाइजरस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कोष के सहयोग से महिला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम मालवीय नगर के बेगमपुर में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया। इस कार्यक्रम में सोनिया दत्त एवं नीलम महतो की उपस्थिति में महिलाओं को स्वच्छता तथा मासिकधर्म के विषय पर उचित सलाह तथा मार्गदर्शन आस्था शराफ के द्वारा दिया गया, उनके बीच डस्टबिन, सेनेटरी नैपकिन तथा स्वच्छता किट वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से सोनिया दत्ता ने बताया कि दिल्ली के विभन्न स्थानों पर हमारी संस्था द्वारा महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान एयर ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म एडवाइजरस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कोष के सहयोग से चलाया जा रहा है, ज्यादातर झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को इन दिनों सही मार्गदर्शन के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा एक रिसर्च के अनुसार इस समय सही जागरूकता नहीं होने के कारण कई महिलायें मौत के मुँह में भी जा चुकी हैं। इसीलिए संस्था एक मिशन की तरह महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान पर काम कर रही है, और हज़ारों महिलाओं को जागरूकता के साथ निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उपलब्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर शिव चंद्र महतो, नीतीश पांडेय, तथा गिरीश का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *