अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में हुआ आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, मोदी- “दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं”

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी l केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है l जारी किए गए पत्र में केंद्र सरकार ने कहा कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है l

आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी l इसलिए ऐसा किया जा रहा हैं ताकि सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें l

मोदी ने की 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील

बता दें कि पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया है l इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए भी कहा है l मोदी ने साथ में यह भी अपील की हैं कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं l इसके साथ ही यह भी कहा कि 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को अयोध्या के लिए ट्रेनों में रवाना करें l

चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया राम मंदिर का नक्शा

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले कहा कि राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया है l रामलला के मंदिर में गर्भगृह होगा, यहां पांच मंडप होंगे l मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर होगा. मंदिर बनकर पूरा हो गया है l इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के फर्स्ट फ्लोर में अभी थोड़ा काम बाकी है l यहां राम दरबार होगा l मंदिर का दूसरा फ्लोर अनुष्ठान के लिए हैं l यहां अलग-अलग तरह के यज्ञ और अनुष्ठान होंगे l नृपेंद्र मिश्र ने यह भी बताया कि 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुहूर्त होगा l लेकिन इससे पहले पूजा विधि शुरू कर दी गई है और शायद कल रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा l

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है l लेकिन इससे पहले 16 जनवरी के राम लला की पुरानी और नई दोनों मूर्तियां नए राम मंदिर में स्थापित की जाएंगी l राम मंदिर के गर्भ गृह में गुरुवार को पूरे दिन कई तरह के अनुष्ठान संपन्न किए जाने के बाद भगवान के बाल स्वरूप को उनके नियत स्थान पर विराजमान किया गया है l फ़िलहाल उनके श्री मुख को छोड़कर बाकी सभी जगह से पर्दा हटा दिया गया हैं l भगवान राम की मूर्ति का नेत्र आवरण 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा खोला जाएगा l इतना ही नहीं पीएम मोदी ने 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले इस अवसर पर श्रद्धा रखते हुए सभी धार्मिक प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई है l वहीं, पीएम मोदी ही भगवान राम का नेत्रपट खोलेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *