"Hardik Pandya Injury Update : टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे, जानें कब होगी वापसी? - Hardik Pandya To miss Match Against England And Sri" ariaHidden : "false"

टीम इंडिया से बाहर हुए हार्दिक पंड्या, जानिए अब कौन लेगा हार्दिक की जगह

भारत के लिए बेहद ही बुरी खबर और बड़ा झटका है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं l टीम इंडिया के ल‍िहाज से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के ल‍िए यह बेहद ही बुरी खबर है l पहले उम्मीद थी कि वो आख‍िरी के लीग मैचों में वापस आ जाएंगे l अब हार्द‍िक पंड्या की जगह प्रस‍िद्ध कृष्णा को मिली हैं l

बता दें कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान यह खबर भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुई है l लेकिन पहले ऐसी उम्मीद थी कि टीम इंडिया के आख‍िरी के लीग मैच या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले हार्द‍िक फ‍िट हो जाएंगे l परन्तु अब यह साफ हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे l अब हार्दिक की जगह टीम में प्रस‍िद्ध कृष्णा की एंट्री हुई है l

आपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही थी l सात में से सात मैच जीतकर वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है l अब 5 नवंबर को टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से शेष मैच खेलने हैं l इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) को है l फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है l

बता दें कि अब ऐसे में टीम इंड‍िया हार्द‍िक के ना होने पर अपने कॉम्ब‍िनेशन में उन्हें मिस करेगी l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे l

प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार विश्व कप टीम में

प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार वर्ल्ड कप के टीम में शामिल किए गए हैं। प्रसिद्ध को बैकअप के तौर पर तैयार रहने को कहा गया था और वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही अभ्यास कर रहे थे। शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया।

वनडे करियर में 29 विकेट ले चुके हैं

प्रसिद्ध ने भारत के लिए 17 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 29 विकेट लिए हैं। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी l टीम इंडिया में हार्दिक की जगह अब प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे l वहीं दूसरी तरफ टीम से बाहर होने की वजह से हार्दिक भी नाराज़ नजर आ रहे हैं l इसका उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *