"Hardik Pandya's wife: Meet Natasa Stankovic, the love of the Indian cricketer's life"

इतिहास के सबसे बेहतरीन T20 मैच में हुई हार्दिक की मुंबई की हार, बीवी पर आखिर ट्रोलिंग क्यों?

आपकी तरफ से की हुई सिर्फ एक गलती ही आपकी सारी अच्छाईयों पर पानी फेर देती हैं l वो कहते हैं ना किसी का लाख अच्छा कर लो लेकिन जहां आपसे एक गलती हुई नहीं कि लोग भूल जाएंगे आपने उनके लिए कितना कुछ किया हैं l ऐसा ही कुछ अब मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांडेय के साथ हो रहा हैं l जी हां, हार्दिक की धीमी बल्लेबाजी ने खड़े किए सवाल l

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हर मैच अपने आप में किसी बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म की तरह होता है। लेकिन, जो कुछ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 मार्च, 2024 को हुआ वह अद्भुत और सब की सोच से परे था। जहां गेंदबाजों के लिए बर्बादी, तबाही का दिन तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों के लिए इससे बड़ा कोई दिन नहीं हो सकता था। हुआ कुछ यूँ कि कप्तान हार्दिक ने इस मैच में अहम मौके पर धीमी पारी खेली जिससे मुंबई लक्ष्य से 31 रन पीछे रह गई। हार्दिक ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.00 का रहा जो अन्य सभी बल्लेबाजों की तुलना में सबसे कम है। यह टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बनी। हार्दिक ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया। अब हार्दिक अपनी धीमी बल्लेबाजी से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं l हार्दिक के साथ-साथ अब लोग उनकी वाइफ को भी ट्रोल करते नजर आ रहे हैं l जहां एक ओर मैच हारने के बाद लोग हार्दिक पांडेय को और उनकी वाइफ को लेकर अपशब्दो का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हार्दिक के पहले मैचों में उनके परफॉरमेंस को लेकर बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं l

वहीं अब सवाल यह उठता हैं कि हार्दिक पांडेय की बीवी पर आखिर ट्रोलिंग क्यों?

हार्दिक को टारगेट करते-करते लोग अब उनकी फॅमिली तक भी पहुंच गए हैं l आपको क्या लगता हैं ऐसा करना क्या सही हैं? शायद लोग भूल गए हैं कि हार्दिक पांडेय अभी भी टीम इंडिया के खिलाडी हैं l हालांकि आज इंडिया की पीआर टीम हार्दिक पांडेय की पीआर टीम या यूँ कहे कि मुंबई की पीआर टीम या अम्बानी साहब की पीआर टीम अच्छा काम कर रही हैं l हार्दिक पांडेय को लेकर पॉजिटिव ट्रेंड करा रहे हैं हार्दिक पांडेय नेशन लव l हार्दिक भी लगातार गलतियां करके मौका दे रहे हैं l चाहे जिसमे मलिंगा वाला वीडियो हो या मलिंगा को धक्का देते हुए आरोप लग रहा हो या पिछले मैच में जो कैप्टेंसी हो उसको लेकर एक्सपर्ट्स के सवाल हो तमाम सवालो के बीच जिसमे रोहित शर्मा के फैंस हो या मुंबई इंडियंस के खट्टर फैंस हो उनका यूँ हार्दिक की बीवी को लेकर अपशब्द कहना सही हैं क्या? फैंस अब मैच का गुस्सा हार्दिक और उनकी बीवी के निजी जीवन को लेकर उतार रहे हैं l वह हार्दिक की बीवी नताशा की इंस्टा पोस्ट पर जाकर कमैंट्स में उन्हें गालियां दे रहे हैं l वहीं रोहित के फैंस भी इसका भरपूर फायदा उठाते नजर आ रहे हैं l

अगर बात करें पहले मैचों कि तो हार्दिक पांडेय ने पाकिस्तान के सामने 2016 एशिया कप मैच हमे जिताया था l आप याद कीजिए 3 ओवर 3 गेंद 8 रन और 3 विकेट हार्दिक ने निकाले थे l पाकिस्तान के सामने वह मैच हमे सिर्फ हार्दिक ने ही जिताया था l इसके बाद दूसरा मैच बांग्लादेश के सामने 2016 में T20 चल रहा था 2 बॉल पर 3 रन बनाने थे die गेम थे l लेकिन वह मैच भी हमे हार्दिक ने जिताया था l इसके बाद 2017 चैंपियन ट्रॉफी जहां सभी दिग्गज फ्लॉप हो गए थे उस मैच में हार्दिक ने 6 बॉल पर 20 रन बनाए थे और 3 विकेट निकाले थे l और वो फाइनल मैच जो हम हार गए थे तब हार्दिक ने 76 रन बनाये थे जहां पहली बार इंडिया ICC टूर्नामेंट में हारी थी लेकिन हार्दिक लड़े थे l वहीं न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जब हार्दिक बल्लेबाज़ी करने आये थे तब इंडिया के 24 पर 4 विकेट थे सारे प्लेयर्स रोहित विराट सभी हार चुके थे तब हार्दिक ने 32 रन बनाये थे जो उस कंडीशन में काफी अच्छे थे l ऐसे ही बहुत सारे मैच में हार्दिक ने अपना अच्छा परफॉरमेंस देकर टीम इंडिया को जिताया था l लेकिन अब फैंस उनके पिछले सारे मैचों को भूल कर इस बार के हारे हुए मैच को लेकर उन्हें और उनकी बीवी को ट्रोल कर रहे हैं उन्हें गालियां दे रहे हैं l कहते हैं गलतियां तो सबसे ही होती हैं और भगवान् भी उसे माफ़ कर देते हैं तो फिर फैंस क्यों उनकी इस गलती की सजा उनको और उनकी वाइफ को दे रहे हैं l क्या यह करना सही हैं? कमैंट्स कर जरूर बताये l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *