Haryana CM honored 'Bigg Boss OTT 2' winner Elvish Yadav, big announcement

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर Elvish Yadav को हरियाणा के CM ने किया सम्मानित, की बड़ी घोषणा

रिएलिटी शो Bigg Boss OTT Season 2 के विनर एल्विश यादव का बीते रविवार को गुरुग्राम में सम्मान समारोह हुआ, इस समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की।

बता दें कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एंट्री लेकर घर-घर में अपना नाम बना लिया है l और जबसे यह शो की ट्रॉफी अपने नाम करके वापस लौटे हैं, लोगों में इनका क्रेज बढ़ता ही दिखा है l एल्विश को लोगों का दिल से ढेर सारा प्यार मिल रहा है l हाल ही में यूट्यूबर ने हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके घर पर मुलाकात की थी l रविवार 20 अगस्त को गुरुग्राम में उनका अभिनंदन समारोह हुआ। यह समारोह उनकी जीत की ख़ुशी में रखा गया था l इस कार्यक्रम में 3 लाख से भी ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच पर एल्विश यादव को सम्मानित किया। स्टेज पर प्रिंस नरूला के अलावा एल्विश के मम्मी-पापा भी नजर आए। एल्विश ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ही बता दिया था कि 20 अगस्त की शाम को ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में अभिनंद समारोह होगा। ऐसे में उनके फैंस इस समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एल्विश ने कार्यक्रम में आए अपने फैंस को निराश नहीं किया और जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी। उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि सिस्टम हैंग हुआ या नहीं।

सीएम खट्टर ने की घोषणा

बता दें रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ स्टेज पर एंट्री की। सीएम ने एल्विश यादव को सम्मानित किया। दिल्ली में एल्विश ने एक सम्मान समारोह रखा था, जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की l कहा जा रहा है कि इस समारोह में तीन लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे थे l इसके साथ ही सीएम ने यह घोषणा भी कि हरियाणा सरकार 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के दिन प्रदेश स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में सभी मेधावी युवा प्रतिभा को सम्मानित भी किया जाएगा। उस समारोह के दौरान एल्विश यादव को भी विशेष सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहकर मजबूत समाज बनाने में योगदान की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *