Haryana Police detained Monu Manesar

नूंह में हुई हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने लिया हिरासत में

हरियाणा स्थित नूंह में हुई हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है l मोनू मानेसर काफी दिनों से फरार चल रहा था l हरियाणा पुलिस मोनू को पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस को सौंपेगी l मोनू पर यह कार्रवाई नसीर-जुनैद हत्याकांड पर हुई है l इसके साथ ही मोनू मानेसर पर इन दोनों के मॉब लिंचिंग का भी आरोप है l बता दें हरियाणा के मानेसर का रहने वाला मोनू उर्फ मोहित यादव बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है l

आपको बता दें कि हरियाणा स्थित नूंह में बीते दिनों हुए हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मानेसर को बोलेरो और क्रेटा में आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया l मोनू मानेसर को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मार्केट से जा रहा था l हरियाणा पुलिस ने मानेसर को गिरफ्तार किया है l दावा है कि राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में है l सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में भरतपुर पुलिस मोनू से पूछताछ करेगी l हालांकि उस पर यह कार्रवाई नसीर-जुनैद हत्याकांड में की गई है l पुलिस के मुताबिक, वह नसीर और जुनैद की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है l मोनू मानेसर पर इन दोनों के मॉब लिंचिंग का भी आरोप है l

नासिर और जुनैद हत्याकांड के बाद से फरार था मोनू मानेसर

आपको बता दें कि 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में राजस्थान के रहने वाले लोगों की 2 जली लाशें मिली थी l पुलिस जांच में पता चला था कि वो लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की थी l पुलिस इंवेस्टिगेशन में सामने आया था कि हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने मिलकर जुनैद और नासिर को किडनैप किया था l बाद में उन दोनों के शव भिवानी के लोहारू में एक बोलेरो में मिले थे l इस मामले में कई गौरक्षकों के नाम सामने आए थे l जिसमें से एक नाम मोनू मानेसर का भी था l हालांकि मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी करते हुए इस घटना में अपना हाथ होने से इंकार कर दिया था l

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मामले को लेकर मृतकों के परिजनों ने मोनू समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था l 8 आरोपियों की फोटो राजस्थान पुलिस द्वारा जारी की गयी थी l जिसमें मोनू मानेसर का नाम शामिल नहीं था l परन्तु काफी छानबीन के बाद पुलिस ने 6 जून को कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम शामिल कर दिया l इसके बाद राजस्थान पुलिस के कागजों में मोनू मानेसर को फरार बताया गया था l तभी से पुलिस मोनू मानेसर की तलाश में लगी हुई थी l

बजरंग दल का सदस्य है मोनू मानेसर

आपको बता दें कि मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है l वह गुरुग्राम के पास स्थित मानेसर का रहने वाला है l मोनू हरियाणा में बजरंग दल की गाय संरक्षण टास्क फोर्स इकाई, गोरक्षा दल के प्रमुख के रूप में जाना जाता है l हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई 2023 को हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर का नाम शामिल है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोनू मानेसर के साथ बिट्टू बजरंगी का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था l यह वीडियो हिंसा से पहले का बताया जा रहा था l अब उसे हिरासत में लिए जाने के बाद नाम न छापने की शर्त पर राजस्थान पुलिस के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है और वे उसे राजस्थान पुलिस को सौंप देंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *