Delhi NCR weather

दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश ने सड़को को बना दिया स्विमिंग पूल, जलभराव के बाद लगा ट्रैफिक जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है l मौसम विभाग ने बुधवार शाम से ही तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था l मौसम के इस बदलते रुख के बाद कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। दो तीन दिनों से लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था l मौसम विभाग ने बुधवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार पांच से आठ जुलाई तक राजधानी में बारिश होगी l मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है।

दिल्ली में तेज बारिश के चलते जलभराव और जाम की स्थिति :-

बता दें कि दिल्ली में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। जलभराव की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई। वाटर लॉगिंग की वजह से लोग वाहनों से रेंगते नजर आए l दिल्ली आईटीओ पर जाम का ऐसा मंजर देखने को मिला कि वाहन चालक पटरियों से आड़े-तिरछे किसी तरह निकलते दिखाई दिए l सड़क के बीच पूरी तरह से जाम लगा हुआ था l नई दिल्ली के आल इंडिया रेडियो, योजना भवन, रायसीना रोड, संसद मार्ग, अशोका रोड, के कामराज मार्ग, इंडिया गेट व अन्य इलाकों में बारिश से बचने के लिए बड़े-बड़े पेड़ के नीचे बारिश बंद होने का इंतजार करते नजर आए l

मेट्रो से आने वाले भारी संख्या में सभी मेट्रो के बाहर मेट्रो पिलर के नीचे बारिश थमने का इंतजार करते नजर आए l बाइक से ऑफिस जाने वाले लोग पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश रुकने का इंतजार करते नजर आए l बारिश की वजह से आफिस जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा l बारिश की वजह उत्पन्न जलभरास की समस्या ने एमसीडी की तैयारियों की भी पोल खोलकर रख दी l भारी बारिश के कारण यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भी जलभराव का नजारा देखने को मिला l IMD ने दिल्ली के मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है l लोगों को बारिश से सतर्क रहने और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *