Hollywood actor Matthew Perry, who played the role of Chandler Bing in Freinds series, dies.

Freinds Series में Chandler Bing की भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर Matthew Perry की हुई मौत

हॉलीवुड के जाने-माने मैथ्यू पेरी और अमेरिका के पॉपुलर सिटकॉम फ्रेंड्स (Freinds) के एक्टर का शनिवार को निधन हो गया l मैथ्यू पेरी की मौत लॉस एंजिल्स में स्थित घर में डूबने से हुई। एक्टर की उम्र केवल 54 साल ही थी l 90 के दशक के शो फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग (Chandler Bing) के किरदार से मैथ्यू रातोरात स्टार बन गए थे l

बता दें कि मैथ्यू पेरी के फैंस के लिए एक दुखद खबर हैं कि बेहद ही पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी का निधन बीते शनिवार लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में हुआ l अभी उनकी उम्र मात्र 54 साल ही थी l उनके निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार 28 अक्टूबर को मैथ्यू पेरी लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए l रिपोर्ट्स की माने तो उनकी मौत की वजह हॉट टब में डूबना बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि वह 90 के दशक में फेमस सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ (Friends) में चैंडलर बिंग का किरदार निभाकर मशहूर हुए थे।

आइए फ्लैशबैक के जरिए जानते हैं उनकी लाइफ के बारे में

छोटी ही उम्र में हुए पैरेंट्स से दूर

बता दें कि 19 अगस्त 1969 में जन्मे ‘फ्रेंड्स’ स्टार मैथ्यू पेरी सिर्फ एक साल के थे, जब उनकी मां सुजैन मैरी (जर्नलिस्ट) और पिता जॉन बेनेट पेरी (अमेरिकन एक्टर) तलाक लेकर अलग हो गए थे। इसके बाद उनकी मां ने कनाडा के रहने वाले जर्नलिस्ट कीथ मॉरिसन से शादी कर ली थी। यही कारण हैं कि मैथ्यू के पास दो-दो देशों कनाडा और अमेरिका की नागरिकता थी।

कम उम्र में जॉइन किया हॉलीवुड

आपको बता दें कि हॉलीवुड के पॉपुलर किरदार मैथ्यू अपने कॉलेज के दिनों में टॉप रैंक के टेनिस खिलाड़ी हुआ करते थे। लेकिन उनका इंट्रेस्ट फिल्मों में था इसी वजह से उन्होंने स्पोर्ट्स में करियर नहीं बनाया। जब वह केवल 15 साल के थे तभी कनाडा छोड़ लॉस एंजिल्स आ गए थे। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भी यही रह कर पूरी की l मैथ्यू को पहला ब्रेक टीवी सीरीज ‘सेकंड चांस’ से मिला, लेकिन उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्धि 90 के दशक में आई अमेरिकन कॉमेडी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ से मिली।

बता दें इस सीरीज की मेन लीड में मैथ्यू सबसे छोटे कलाकार थे। 1994 से 2004 तक चले इस सीरीज से मैथ्यू ने दुनियाभर में नाम कमाया। वह ‘रोम-कॉम’, ‘फूल्स रश इन’, ‘द होल नाइन यार्ड्स’ समेत कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

शराब और ड्रग की लत से खोई याद्दाश्त

अगर बात करे मैथ्यू पेरी की प्रोफेशनल लाइफ तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो बहुत बढ़िया रही, परन्तु उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए l
साल 1997 में जब मैथ्यू अपने करियर के शुरुआती फेज में थे और कामयाबी की बुलंदिया छू ही रहे थे कि तभी एक जेट-स्की एक्सीडेंट हुआ, जिसने उन्हें विकोडिन की लत में धकेल दिया। इसके साथ-साथ उन्हें शराब की भी बुरी लत लग गयी l बता दें जब वह टेक्सास में ‘सर्विंग सारा’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके पेट में भयंकर दर्द उठा और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें शराब और ड्रग की वजह से मैथ्यू को पैंक्रियाटिस हो गया था। मैथ्यू पेरी इस लत से छुटकारा पाने के लिए साल 2001 में रिहैब गए। इस सब के चलते उनकी सेहत पर भी काफी गहरा असर पड़ा। एक बार हॉलीवुड स्टार ने खुलासा किया था कि इस लत के चलते उन्हें ‘फ्रेंड्स’ के सीजन 3 और 6 के बीच तीन साल तक का समय याद नहीं था।

कभी नहीं की मैथ्यू ने शादी

आपको बता दें यूं तो एक्टर कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं, परन्तु कभी किसी से शादी नहीं की l वह यासमीन ब्लीथ, जूलिया रॉबर्ट्स और लिजी कैपलान के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। साल 2020 में लिट्रेरी मैनेजर मौली हर्विट्ज़ (Molly Hurwitz) से सगाई की थी। हालांकि, एक साल के अंदर ही उनकी सगाई टूट गई थी। मैथ्यू ने अपनी सगाई टूटने की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था, “कभी-कभी चीजें काम नहीं करती हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *