"honey singh wife shalini big revealition on honeymoon night | हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने हनीमून को लेकर खोला बड़ा राज, यो यो ने होटल में की थी बेरहमी से पिटाई |" ariaHidden : "false"

हनी सिंह और शालिनी तलवार का 13 साल बाद हुआ तलाक, दोनों ने साथ रहने से किया इनकार

बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी खुराना का 13 साल पुराना रिश्ता आज खत्म हो गया हैं l कोर्ट ने दोनों को तलाक की मंजूरी दे दी हैं l दरअसल, पिछले काफी समय से दोनों के तलाक का मामला दिल्ली की एक अदालत में चल रहा था l लगातार एक साल से चल रही मुकदमेबाजी के बाद कोर्ट ने मंगलवार को सिंगर और उनकी पत्नी को तलाक की मंजूरी दे दी l अब कोर्ट की तरफ से दोनों को तलाक की मंजूरी मिल चुकी हैं l अब फाइनली दोनों का तलाक हो चुका हैं l जानकारी के लिए बता दें कि पत्नी शालिनी ने अपने पति हनी सिंह पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था l

कोर्ट ने 13 साल बाद दी तलाक की मंजूरी

बता दें कि (पारिवारिक न्यायालय) साकेत कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश परमजीत सिंह ने हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के बीच सभी विवादों को खत्म करने के लिए समझौता करने के बाद दोनों को तलाक की मंजूरी दे दी l इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि आपसी विवाद को खत्म करने के लिए समझौते के तौर पर हनी सिंह को पत्नी शालिनी तलवार को एक करोड़ रुपए देने होंगे l इस सब पर अपनी सहमति के बाद शालिनी ने हनी के खिलाफ दायर केस वापस ले लिया l हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी द्वारा घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया गया था l

2011 में हुई थी शादी

बता दें कि साल 2011 में हनी सिंह ने शालिनी तलवार से शादी की थी l दोनों की शादी करीब 13 साल तक ही चल पाई l परन्तु अब दोनों की मंजिलें अलग हो चुकी हैं l उन दोनों ने सितंबर 2022 में आपसी तलाक की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है l

नहीं थे दोनों ही साथ रहने को तैयार

बता दें कि जज ने अदालत में तलाक पर सुनवाई के दौरान हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी से साथ रहने के बारे में आखिरी बार पूछा तो इस पर दोनों ने ही एक दूसरे के साथ रहने से इनकार कर दिया l जानकारी के लिए बता दें हनी सिंह की तरफ से वकील इशान मुखर्जी पेश हुए थे l उन्होंने कहा कि कोर्ट ने दूसरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तलाक की डिक्री दे दी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *