केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया हैं l इसके साथ ही CBSE के छात्रों को अंकों के सत्यापन का अवसर दिया है। इस अवसर के मुताबिक जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वो छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी (स्कैन की गई कॉपी) प्राप्त करने का अनुरोध कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र अपने अंक सत्यापित भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर इसके बाद भी छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने उत्तरों के पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
अंक सुधारने के लिए दोबारा दे सकते हैं एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया हैं कि इन सुविधाओं का लाभ केवल ऑनलाइन और निश्चित समय के भीतर ही उठाया जा सकता है। बता दें कि अगर सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं तो बोर्ड उन्हें दूसरा मौका भी देता है l ऐसे छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करके दोबारा परीक्षा देकर अपने अंक सुधार सकते हैं l कंपार्टमेंट एग्जाम देने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा l इस परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड अलग से जारी करेगा l
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी किया गया जिसमे यह स्पष्ट किया गया हैं कि कोई ऑफलाइन अनुरोध और अनुसूची से हट कर कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। बारहवीं कक्षा की अनुसूची जल्दी शुरू होगी और दसवीं की उसके बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा किए गए अनुरोधों का निपटान पहले उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रियाओं को देखते हुए किया जाए।
ऐसे चेक कर सकते हैं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का परिणाम
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं l इसके बाद ‘CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें l फिर लॉग इन पेज खुल जाएगा, उसके यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें l फिर आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें l साथ ही आप यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं l