"Swati Maliwal vs Bibhav Kumar: Legal Experts Weigh In on Challenges in AAP Saga - News18"

स्वाति मालीवाल केस में आया अहम मोड़, विभव कुमार के घर से पुलिस ने बरामद किए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट

स्वाति मालीवाल के केस को लेकर हाल ही में एक बड़ी जानकारी मिली हैं कि सआईटी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टाफ का बयान दर्ज किया है l इतना ही नहीं जो मोबाइल वीडियो में नजर आ रहे हैं उन सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की गई है l इसके साथ ही जब्त डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (DVR) को एफएसएल (FSL) जांच के लिए भेजा गया है l दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी विभव कुमार के आवास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं l वहीं सोमवार (20 मई, 2024) को पुलिस विभव कुमार को घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए केजरीवाल के आवास पर लेकर आई थी l लगभग एक घंटे तक पुलिस की टीम यहां रही l

दिल्ली पुलिस ने क्या जानकारी दी?

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस का कहना हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से मालीवाल की गई पीसीआर कॉल के समय ड्यूटी पर रहे दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित लगभग 20 लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं l जानकारी के लिए बता दें कि अभी फिलहाल विभव कुमार पुलिस हिरासत में है l

क्या हैं स्वाति मालीवाल केस?

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने यह आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम केजरीवाल के आवास पर विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट भी की l इस मामले को लेकर मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *