IIT BHU में छात्रा से जबरन किस कर बंदूक दिखा उतरवाए कपड़े, बनाया वीडियो

IIT BHU में छात्रा से जबरन किस कर बंदूक दिखा उतरवाए कपड़े, बनाया वीडियो

IIT BHU में बुधवार की आधी रात बाद बुलेट सवार तीन युवकों ने बंदूक दिखाकर एक छात्रा के कपड़े उतरवाए। छात्रा को अपनी इज्जत बचाने के लिए एक प्रोफेसर के घर में 20 मिनट तक शरण लेनी पड़ी l

बता दें कि बुधवार की रात को IIT BHU कैंपस में तीन मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और जबरन उसे किस किया और उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद युवक हैदराबाद गेट के रास्ते बाहर निकल गए। इस घटना के बाद से ही IIT छात्र-छात्राओं में नाराजगी है। जिसके बाद छात्रों ने गुरुवार सुबह सड़क पर उतरकर घटना के विरोध में नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। करीब 15 घंटे तक छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा l उन्होंने डायरेक्टर के दफ्तर को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  IIT BHU की पीड़ित छात्रा को अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए एक प्रोफेसर के घर में शरण लेनी पड़ी थी l

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें दरअसल बुधवार की देर रात IIT BHU के कैंपस में न्यू गर्ल्स हॉस्टल से एक छात्रा बाहर टहलने निकली थी l इसी दौरान उसे एक छात्र मिल गया जिसके बाद दोनों साथ में कुछ दूर वॉक करने लगे l इसी दौरान बुलेट पर तीन की संख्या में आए मनचलों ने मारपीट कर दोनों को अलग-अलग कर दिया l इसके बाद तीनों मनचले छात्रा को कैंपस में ही दूसरी तरफ ले गए और वहां जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवाए और उसे जबरन किस किया l इतना ही नहीं आरोपियों ने जबरदस्ती लड़की की तस्वीर खींची, वीडियो बनाया और फोन नंबर भी ले लिया l जिसके बाद वह छात्रा मनचलों से अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए भागकर एक प्रोफेसर के घर में घुस गई और वहां 20 मिनट तक छुपी रही l इसके बाद उसने देर रात प्रोफेसर को जगाया और उन्हें घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई l

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

बता दें इस घटना के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने पहले सड़क जाम किया और नारेबाजी करने लगे l उसके बाद निदेशक कार्यालय का घेराव किया और शाम को जिमखाना खेल मैदान में पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया है। सभी छात्र-छात्राओं की मांग हैं कि IIT BHU प्रशासन कैंपस में रात में बैरीकेडिंग लगवाए। इसके साथ ही उन्होंने यह बात भी रखी कि कई जगहों पर कैमरे नहीं लगाए गए हैं, जहां कैमरे तुरंत लगवाई जाए, जिससे कि इस तरह की घटना पर अंकुश लगाई जा सके। चेतावनी दी कि जब तक मांगें नहीं मान ली जाएंगी तब तक उठने वाले नहीं है।

कैंपस में इंटरनेट बंद

बता दें सुबह घटना की जानकारी जैसे अन्य छात्र-छात्राओं को हुई IIT BHU कैंपस में हंगामा मच गया. भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने डायरेक्टर दफ्तर को घेर लिया और कैंपस को सुरक्षित बनाने की मांग और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे l इसी दौरान छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो लाइव कर अन्य स्टूडेंट्स से भी मदद मांगी जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को हॉस्टल का इंटरनेट तक बंद कराना पड़ा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *