ISRO successfully launched the first test flight of Gaganyaan

भारत ने अतंरिक्ष में रच दिया इतिहास, ISRO ने गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

आज का दिन भारत के लिए अतंरिक्ष के क्षेत्र में बेहद ही खास हैं l अतंरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने एक बेहद ही बड़ी छलांग लगाई हैं l भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान लॉन्च की है l

बता दें कि इसरो ने सारी चुनौतियों और बाधाओं को पार कर गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया है l रविवार सुबह 10 बजे इसरो ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया l इसको टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (Test Vehicle Abort Mission -1) और टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट (TV-D1) भी कहा जा रहा है l

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीवी-डीवी 1 (क्रू मॉड्यूल) मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है l उन्होंने यह सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है l उन्होंने इस सफलता के लिए इसरो की पूरी टीम को बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर की l

बता दें कि टेस्ट व्हीकल एस्ट्रोनॉट के लिए बनाए गए क्रू मॉड्यूल को अपने साथ ऊपर ले गया l रॉकेट क्रू मॉड्यूल को लेकर साढ़े सोलह किलोमीटर ऊपर जाएगा और फिर बंगाल की खाड़ी में लैंड करेगा l इससे पहले शनिवार टेस्ट मिशन को सुबह लॉन्च 8 बजे लॉन्च करना था परन्तु खराब इसे 8.45 बजे के लिए फिर से शेड्यूल किया गया l लेकिन लॉन्च से पहले इंजन ठीक तरह से काम नहीं कर पाए जिसकी वजह से लॉन्चिंग स्थगित पड़ी थी l

जब स्थगित करना पड़ा था मिशन

बता दें इससे पहले इसरो प्रमुख ने लॉन्चिंग रोकने पर कहा था कि हम यह पता लगा रहे कि क्या गड़बड़ी हुई l उन्होंने कहा, ‘टेस्ट व्हीकल पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इंजन समय पर चालू नहीं हो पाए l इसरो खामियों का विश्लेषण करेगा और जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा l लिफ्ट बंद करने का समय स्थगित कर दिया गया है l किसी वजह से स्वचालित लॉन्च बाधित हो गया और कंप्यूटर ने लॉन्च को रोक दिया, हम मैन्युअल रूप से खामियों का  विश्लेषण करेंगे l’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *