इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का गठन किया गया

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के सैकड़ों स्कूल संचालकों की एक बैठक एन.एच.एक स्थित होटल डायमण्ड इन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में स्कूल संचालकों, टीचरों व छात्रों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन(इपसा) का गठन सर्व सम्मति से किया गया। बैठक का अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् डा. विमल पाल को इपसा का संस्थापक/ चेयरमैन, डा. प्रदीप गुप्ता को संस्थापक/प्रैसीडेंट, डॉ. सुनील कुमार संस्थापक/वाईस प्रैसीडेंट, डॉ. राजेश मदान को संस्थापक/ महासचिव तथा कोषाध्यक्ष, डा. तरुण अरोड़ा एडवोकेट को इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन(इपसा) का संस्थापक/ कानूनी सलाहकार चुना गया। इसी प्रकार गवर्निंग बॉडी के लिए प्रेसिडेंट पुरषोत्तम, चेयरमैन अजय यादव,
जनरल सेक्रेटरी अमित जैन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जुम्मन लाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मुकेश लखानी, एडिशनल सेक्रेटरी श्रीमती नीतू जैन, जॉइंट सेक्रेटरी संदीप गर्ग, जॉइंट सेक्रेटरी करमजीत शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती नीरू सचदेवा तथा जॉइंट सेक्रेटरी अभिषेक सिंह को चुना गया। इसके अलावा ग्रिविएंस कमेटी का गठन किया गया। जिसमें चेयरमैन रामबीर भड़ाना, प्रेसिडेंट मानव शर्मा, जनरल सेक्रेटरी शोभित आजाद, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती अलका आर्य, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती मनीषा, एडिशनल सेक्रेटरी राजकुमार त्यागी, जॉइंट सेक्रेटरी विपुल अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती ज्योति गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी विनय लाल, आई टी हरीश शर्मा, आई टी विनोद कुमार, आई टी रोहित गर्ग को चुना गया। इस अवसर पर चेयरमैन डा. विमल पाल, प्रैसीडेंट डा. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि स्कूल संचालकों, स्कूल टीचरों व छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी आएगी तो उनकी एसोसिएशन उनका हर संभव मदद करेगी तथा सरकारी स्तर हो या गैर सरकारी स्तर पर भी।
महासचिव एवं कोषाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि औद्योगिक नगरी फरीदाबाद का कोई भी स्कूल संचालक उनकी मदद ले सकता है साथ ही कानूनी मदद के लिए एडवोकेट डा. तरूण अरोड़ा उनकी मदद करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *