Indian team starts the era of change against West Indies, Rohit Sharma will enter with new partner

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बदलाव के दौर की शुरुआत, नए पार्टनर के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा

आज से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बदलाव के दौर की शुरुआत करेगी। इस दौरान पूरा फोकस युवा यशस्वी जायसवाल पर रहेगा। मेजबान वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं और वह भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर विश्व क्रिकेट में अपना अस्तित्व बनाए रखने की कोशिश में होगा।

नजर आएगी नई ओपनिंग जोड़ी :-

बता दें कि भारतीय टॉप ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद एक जगह खाली हुई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यशस्वी उस कमी को पूरा करेंगे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के शानदार फॉर्म को यहां जारी रख पाएंगे। रोहित शर्मा ने यह बात साफ कर दी है कि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे। ऐसे में रोहित और यशस्वी पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इस बार भारत का नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र पहले दो चक्रों की तुलना में कठिन होगा। भारतीय टीम पिछले दो सत्र में तेज गेंदबाजी और सधे हुए बल्लेबाजी क्रम के दम पर फाइनल में पहुंची थी। बता दें अब प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल हैं जबकि मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ईशांत शर्मा पहले दो चक्र खेले हैं लेकिन इस बार कमेंट्री करेंगे। भारतीय टीम के आक्रमण में तैयारियों की कमी नजर आ रही है l

आमने सामने की टक्कर

कुल मैच: 98
भारत जीता: 22
वेस्टइंडीज जीता: 30
ड्रॉ: 46

जानिए तीसरा पेसर कौन होगा?

बता दें कि 29 वर्ष के मोहम्मद सिराज इस बार तेज आक्रमण की अगुआई करेंगे, नौ टेस्ट का अनुभव रखने वाले शार्दुल ठाकुर उनका साथ देंगे l ऐसे में एक बार फिर दारोमदार रविचंद्रन अश्विन (474 विकेट) और रविंद्र जाडेजा (268) की स्पिन जोड़ी पर रहेगा। इन चारों का चयन तो तय है लेकिन मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी में से एक को चुनना आसान नहीं होगा l

मेजबान के पास है रफ्तार :-

बता दें छह साल बाद विंडसर पार्क पर टेस्ट मैच होने जा रहा है साथ ही इसी प्रारूप में पिछले कुछ साल में कैरेबियाई टीम अच्छा खेल पाई है। उनके पास केमार रोच (261 विकेट) और शेनॉन गैब्रियल (164 विकेट) जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। गैब्रियल सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेलते हैं। इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले उसके लिए अनुभवी रोच, गैब्रियल, अलजारी जोसेफ और जैसन होल्डर जैसे गेंदबाजों को खेलना अच्छा अनुभव होगा।

मौसम :-

बल्लेबाजों से ज्यादा विंडसर पार्क की पिच गेंदबाजों के मुफीद रही है। यहां स्पिनर्स की भूमिका अहम हो सकती है क्योंकि यहां कि पिच पर टर्न के साथ बाउंस भी देखने को मिलता रहा है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 249 रहा है। बता दें कि टेस्ट के पांचों दिन थोड़ा-बहुत बारिश का पूर्वानुमान है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवेल, जोशुआ डीसिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रेमाच, शेनॉन गैब्रियल l

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमान गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *