"India GDP Crosses $4 Trillion' For The First Time, BJP Leaders Claim As They Share Viral Screengrab" ariaHidden : "false"

भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ कर हुई 4 ट्रिलियन डॉलर, जानिए क्या हैं सही आंकड़े?

भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पार कर चुका है l दो केंद्रीय मंत्रियों और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अलावा अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने रविवार को भारतीय अर्थव्यवस्था के 4,000 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने की सराहना की लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है l परन्तु अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है l इन सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की जीडीपी की लाइव ट्रैकिंग का स्क्रीनशॉट शेयर कर यह दावा किया है l अभी तक इस स्क्रीनशॉट की पुष्टि नहीं की जा सकी है l इस बीच, ऐसी सूचनाएं भी आ रही हैं कि उच्च पदों पर बैठे सूत्रों ने कहा कि सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही यह खबर गलत है और भारत 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से अभी दूर है l

ताजा जीडीपी आंकड़ों का स्क्रीनशॉट वायरल

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों के आधार पर सभी देशों के लिए ताजा जीडीपी आंकड़ों का एक असत्यापित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किया गया है l इसे साझा करने वालों में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कई लोग शामिल हैं l सोशल मीडिया मंचों पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई राजनीतिक नेताओं ने इस उपलब्धि की सराहना की l इस संबंध में ट्वीट करने वालों में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी शामिल हैं l

केंद्र सरकार ने नहीं की पुष्टि

जानकारी के लिए बता दें अडानी, फडणवीस समेत कई भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल की जा रही इन पोस्ट पर केंद्र सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है l हालांकि, उच्च पदस्थ सूत्रों ने इस दावे को नकार दिया है l उन्होंने बताया कि वायरल हो रही यह न्यूज गलत है l इंडिया अभी 4 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य हासिल करने से दूर है l आईएमएफ की जीडीपी लाइव ट्रैकिंग के आंकड़ों तक पहुंचना आसान नहीं है l इसलिए इस स्क्रीनशॉट को सही नहीं माना जाना चाहिए l

उद्योगपति अडानी ने भी किया ट्वीट

बता दें कि देश के प्रमुख उद्योगपति अडाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”बधाई हो भारत l भारत के 4,400 अरब डॉलर वाले जापान और 4,300 अरब डॉलर वाले जर्मनी को पीछे छोड़कर जीडीपी के लिहाज से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सिर्फ दो साल बाकी हैं l तिरंगे की उड़ान जारी है! जय हिंद.” सभी देशों के जीडीपी आंकड़ों की ताजा निगरानी बहुत मुश्किल है, क्योंकि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े थोड़े अंतराल के साथ उपलब्ध होते हैं l

जुलाई-सितंबर तिमाही का डाटा 30 नवंबर को आएगा

जानकारी के लिए बता दें राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (NSO) हर तिमाही में भारतीय जीडीपी की गणना करता है l जुलाई-सितंबर तिमाही का डाटा 30 नवंबर को आएगा l अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, रियल जीडीपी 40.37 लाख करोड़ बताई गई थी l यह इस साल 7.8 फीसद की दर से बढ़ रही है l इसके साथ ही नॉमिनल जीडीपी (जीडीपी एट करेंट प्राइसेस ) का आंकड़ा 70.67 लाख करोड़ बताया गया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *