The Great Indian Family

सूचना जनहित में जारी, पंडित नहीं मुसलमान है भजन कुमार 22 सितम्बर को हटेगा राज़ पर से पर्दा

बॉलीवुड के हैंडसम हंग विक्की कौशल जल्द ही अपने नए फिल्म के साथ आ रहे है। बता दें विक्की कौशल उर्फ भजन कुमार की आने वाली फिल्म ”द ग्रेट इंडियन फैमिली” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रातोरात हिंदू पंडित से मुस्लिम बने भजन कुमार की जिंदगी में मची उथल-पुथल लोगों को कितना लुभा पाती है, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा।

क्या है कहानी

आपको बता दें भजन कुमार उर्फ वेद व्यास त्रिपाठी बने विक्की कौशल की लाइफ इस फिल्म में सेट है। फ़िल्म कि कहानी कुछ इस तरह है। भजन कुमार फेमस पंडित जी है, लड़कियों पर लाइन मारने की कोशिश करते रहते है। लेकिन सब लड़किया उन्हें पूजनीय समझ आशीर्वाद लेकर चली जाती है। पंडित जी का दिल धड़क रहा है, प्यार की तलाश कर रहा है। तो ऐसे में एंट्री होती है मॉडर्न मानुषी छिल्लर की जो विक्की कौशल कि फिल्म में हिरोइन बनी नज़र आएंगी। लेकिन ट्विस्ट लव स्टोरी में नही हैं पुश्तैनी पंडितों के खानदान में जन्में भजन की जिंदगी में आता है। जब सभी को पता चलता है कि वो असल में पंडित नहीं मुसलमान है। उनकी जिंदगी की उथल पुथल वही से शुरू हो जाती है। बता दें कि फिलहाल तो ट्रेलर यही कहानी कह रही है।

ट्रेलर है मजेदार

बता दें कि विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर ने पहली बार साथ में काम किया है। विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अल्का अमीन जैसे स्टार्स सपोर्टिंग रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म इसी महीने की 22 तारीख को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। मतलब 22 सितमबर को विक्की कौशल अपनी नई फ़िल्म ”द ग्रेट इंडियन फॅमिली” के साथ हसीं का डोज़ देने आ रहे है। बता दें ट्रेलर मजेदार है। विक्की का किरदार काफी एंटरटेनिंग नज़र आ रहा है। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फैमिली एंटरटेनर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर आज यानी 12 सितंबर को रिलीज हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *