Inner Wheel Club Noida District 301 celebrated District Intercity Program Vasudev Kutumbakam

इनर व्हील क्लब नोएडा जिला 301 ने जिला इंटरसिटी में मनाया वासुदेव कुटुम्बकम कार्यक्रम

डॉ. उर्वशी मित्तल, जिला अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब जिला 301 ने जिला इंटरसिटी कार्यक्रम को “वासुदेव कुटुम्बकम” का नाम दिया और आईडब्ल्यूसी नोएडा को इस कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर प्रदान किया। अध्यक्ष डॉ. रितु ढिल्लों के नेत्तृत्व में क्लब का स्तर और बढ़ा जब उन्हें वासुदेव कुटुम्बकम, जिला इंटरसिटी कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम धाम और ढोल धमाके के साथ शेवरॉन बैंक्वेट, सेक्टर 51, नोएडा में किया। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया।

बता दें कि मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति गुगनानी, एसोसिएट प्रेसिडेंट ने अपना समय देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही डॉ. उर्वशी मित्तल, जिला अध्यक्ष के शुभ हाथो द्वारा रिबन काटकर इनर व्हील बाजार का उद्धघाटन किया गया। इनर व्हील बाजार की फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का प्रदर्शन इनर व्हील मेंबर्स द्वारा किया गया। जिला 301 के सभी क्लब अध्यक्षों ने अपने क्लब के नारे फ्लैग मार्च के द्वारा दर्शाए l आईडब्ल्यूसी नोएडा का नारा रहा “विविधता में एकता हमारी पहचान है”। जो इनर व्हील क्लब की एकता का प्रतीक है।

बता दें कि पीडीसी एवं क्लब सलाहकार श्रीमती आशा वालिया और पीडीसी श्रीमती निशा भार्गव ने शानदार नृत्य से कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। इसके साथ ही डॉ. रितु ढिल्लों के भाषण ने सबको मोह लिया और उनकी अंग्रेजी और पंजाबी की स्पीच ने तो सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा हॉल तालियों की गगड़ाहाट से गूंज उठा। वासुदेव कुटुम्बकम एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्लब के पदाधिकारी और सदस्य एक जैसी साड़ियों में दिखे। डॉ रितु ढिल्लों और उनकी टीम अनीता पांडे, सुमिता दास, रीता सिंह, डॉ निधि शर्मा, अंजली बिंद्रा, शालिनी महाजन नजर आए। कार्यक्रम के दौरान विशेष रैंप वॉक करवाया गया। विदेश में गए हुए सब प्रसिद्ध हिंदुस्तानी के व्यक्तित्व को उनके अंदाज में दोहरया। डॉ. उर्वशी मित्तल ने स्टील के फ्लास्क को इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे हम प्रकृति को बचा सके और धीरे धीरे प्लास्टिक का इस्तेमाल ख़त्म कर सकें। इसके साथ ही योग करें और खुशहाल रहें l

बता दें इस कार्यक्रम में इनर व्हील ने खूब धमाल मचाया l इनर व्हील नोएडा के सदस्यों ने एक नाट्य रूपांतरण के रूप में प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर प्रशिक्षण और अनेक पैथी को दर्शाया दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया कि वे भी प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर को सीख कर जीवन की रक्षा करें। श्री महेश शर्मा, सांसद सदस्य ने अपनी अनुपस्थिति में संदेश भेज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ई। श्रीमती विमला बाथम, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (पूर्वा विधायक), श्री एन पी सिंह, अध्यक्ष डीडीआरडब्ल्यूए, श्रीमती अनिला सिंह प्रवाह भाजपा, श्रीमती रजनी सिंह काउंसलर एमसीडी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई। महिला अचीवर्स को आमंत्रित कर उनको पुरस्कार से नवाजा गया। सबको एक समान माने इनर व्हील चाहे हो कोई देश या विदेश। इनर व्हील की यही खासियत क्लब को विशेष बनाती है l समाज सेवा में जिला 301 का विशेष योगदान है। क्लब के द्वारा नए क्षेत्र में प्रोजेक्ट्स को संपन्न करने के लिए डॉ. रितु ढिल्लों, अध्यक्ष आईडब्ल्यूसी नोएडा को बहुत शुभकनायें। बता दें कि यकीनन यह कुटुम्ब इंसानियत का एक जीता जागता सबूत है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *