Investors will get back the money stuck in Sahara, know in how many days the money will be returned, what is the whole process

सहारा में फंसा पैसा निवेशकों को मिलेगा वापस, जानिए कितने दिन में वापस मिलेंगे पैसे, क्या है पूरा प्रोसेस

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार सुबह 11 बजे सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए ‘केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल’ को लॉन्च करेंगे l पोर्टल के जरिए सहारा के उन निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे जिनके निवेश की अवधि यानी समय सीमा पूरी हो चुकी है l आपको बता दें कि एक आंकड़े के अनुसार, सहारा में करीब 10 करोड़ निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के संख्या अधिक है l

5000 करोड़ रुपये किए जाएंगे ट्रांसफर :-

बता दें कि सहारा समूह की इन सहकारी समितियों के पास पैसे जमा करने वाले निवेशकों को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की थी l इसके बाद शीर्ष अदालत ने इनके दावों की भरपाई के लिए 5,000 करोड़ रुपये CRCS को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था l 29 मार्च को सरकार ने कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के करीब 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसे लौटाए जाएंगे l यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के 5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (CRCS) को हस्तांतरित करने के आदेश के बाद की गई थी l सनद रहे कि सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा पर नियमों के खिलाफ लोग का पैसा निवेश करवाने का आरोप था. इसी मामले में वह जेल भी जा चुके हैं l

कौन लोग कर सकेंगे अप्लाई?

आपको बता दें कि जिन निवेशकों ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक को-ऑपरेटिव सोसाइटी में अपना पैसा निवेश किया था, वही लोग इस रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कर सकेंगे l

कितने दिन में वापस मिलेंगे पैसे?

बता दें कि इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों की रकम वापस मिलेगी, जिनके निवेश की समय सीमा पूरी हो चुकी है l इस पोर्टल पर निवेशक अपना नाम दर्ज कराएंगे l वेरिफिकेशन के बाद उनके रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी l निवेशकों के दस्तावेज सहारा समूह की समितियों द्वारा 30 दिन के भीतर वेरिफाई किए जाएंगे l इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा l इसके बाद बैंक खाते में निवेश की रकम आ जाएगी l यानी इस प्रोसेस में कम से कम 45 दिन लगेंगे l इसके बाद ही निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे l रिफंड पोर्टल के लॉन्च होने से सहारा (Sahara) में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों बड़ी खुशी मिली है l जिन निवेशकों ने सहारा में पैसा निवेश किया है, उन्हें सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस कॉ कोऑपरेटिव में लगा है l फिर उससे जुड़े अपने सारे दस्तावेज जुटाने होंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *