दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का धूमधड़ाका शनिवार से शुरू हो रहा है। अब 65 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस उत्सव में चौके-छक्कों की बरसात होगी, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं क्योंकि आईपीएल का इंतजार लोग लम्बे समय से कर रहे थे। लेकिन अब आखिरकार इसका आगाज होने वाला है, इसके साथ ही दर्शकों की तालियों की गूंज सुनने को मिलेगी। लीग के 18वें सत्र का पहला मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में KKR और RCB के बीच होगा।

पहला मैच कोलकाता और बैंगलुरु के बीच…
आईपीएल में इस बार कई टीमों के साथ नए कप्तान होंगे तो नए नियम भी लागू होंगे, टीमें भी बदली होंगी और भावनाएं भी अपने चरम पर होंगी। बस आईपीएल की चमक नहीं बदली होगी और जैसा आईपीएल पहले चमकता था, ठीक वैसा ही आज भी होगा। इस दौरान 12 डबल हेडर के मुकाबले भी खेले जाएंगे और साथ ही यह मैच दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होकर शाम के साढ़े सात बजे तक खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ईडन गार्डन वाले इस मैच को खेलने के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुँच गई हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों से मैच खेलने की प्रैक्टिस भी चल रही है। हालांकि, इस होने वाले क्रिकेट मैच में बारिश होने की संभावना भी है, जिसके चलते होने वाले मैच का मजा किरकिरा भी हो सकता है। 2008 में लीग के शुरू होने पर दोनों टीमों का पहला मुकाबला हुआ था और अब फिर से 17 साल बाद एक बार फिर से दोनों टीमें मैच खेलने के लिए तैयार हैं। साथ ही इस बार टीमों के कप्तान को बदलकर नया कप्तान लाया गया है और दोनों टीमों के कप्तान भी नए होंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि KKR की तरफ से कप्तानी करेंगे अनुभवी अजिंक्य रहाणे तो वहीं RCB की तरफ से रजत पाटीदार कप्तानी करेंगे।
आईपीएल में दिखेगा रिवर्स स्विंग का जलवा…
आईपीएल 2025 का आगमन आज से यानी कि शनिवार से शुरू होने वाला है, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच होने वाला है। इसमें आईपीएल के मैच के बीच सबसे महत्वपूर्ण बदलाव ‘लार’ पर से प्रतिबंध को हटाकर किया गया है। कप्तानों की बैठक में सहमति के बाद गेंदबाज अब आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार का प्रयोग कर सकेंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर होगा जब गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए लार का प्रयोग कर सकेंगे। अब यह देखना होगा कि इस बार रिवर्स स्विंग के दम पर भारी-भरकम स्कोर पर रोक लगेगी या पहली बार 300 का स्कोर देखने को मिलेगा। लार के अलावा अन्य बदले गए नियमों में अंपायर को दूसरी गेंद देने का भी अधिकार होगा। शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है, तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं। साढ़े तीन बजे से होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा, टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का उपयोग कर सकती हैं। हालांकि, इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह ही बरकरार रहेगा।
आईपीएल के बीच बारिश की आशंका…
चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम, रजत पाटीदार और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अजिंक्य रहाणे — दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने को तैयार हैं। इस मुकाबले से पहले उद्घाटन समारोह भी होना है, जिसमें मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी भी मौजूद रहकर अपना जलवा बिखेरेंगी। सूत्रों के मुताबिक, मैच से ठीक पहले मौसम विभाग ने बारिश होने की आशंका जताई है, जिससे आईपीएल फैंस की चिंता बढ़ गई है। कोलकाता के फैंस भले ही घरेलू मैदान पर टीम को विजयी शुरुआत देना चाहते हैं, लेकिन मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी करके चिंता बढ़ा दी है। साथ ही, सूत्रों से जानकारी मिली है कि शनिवार को कोलकाता में बारिश होने की पूरी आशंका जताई जा रही है और 22 मार्च यानी कि आज कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अगर मौसम विभाग की मानें, तो आज कोलकाता में 74 प्रतिशत बारिश की संभावना है। पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। अगर इस मैच में बारिश हो गई, तो मैच के बीच रुकावट पड़ सकती है। वहीं, शाम को मैच से ठीक पहले उद्घाटन समारोह भी होने वाला है। अगर बारिश हुई, तो इसमें भी विघ्न आ सकता है। KKR और RCB के मैच को लेकर नतीजा निकल पाएगा या नहीं, यह भी कहना कठिन है।