"Indegene: Mamaearth's parent Honasa Consumer, healthcare tech firm Indegene get Sebi's nod to float IPOs - The Economic Times" ariaHidden : "false"

ओपन हो रहा हैं Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer का IPO, प्राइस बैंड फिक्स

मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (the Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का IPO 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और यह 2 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 45 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का IPO ओपन होने जा रहा है। 31 अक्टूबर को कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा l यह IPO 2 नवंबर तक खुला रहेगा। जानकारी के लिए बता दें होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 308 से 324 रुपये है। वैसे तो अभी कंपनी का IPO ओपन नहीं हुआ हैं, परन्तु ग्रे मार्केट में इसके शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

पहले दिन के शेयर?

बता दें होनासा कंज्यूमर के IPO का प्राइस बैंड फिलहाल 308-324 रुपये है। साथ ही इस समय कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अगर 324 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो इनकी लिस्टिंग 370 रुपये के करीब हो सकती है। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को तगड़ा फायदा हो सकता है। बता दें कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों जगह लिस्ट हो सकते हैं।

कंपनी के शेयर 10 नवंबर को हो सकते हैं लिस्ट

जानकारी के लिए बता दें IPO के दौरान 7 नवंबर को होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ 10 नवंबर को कंपनी के शेयर एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के IPO में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। बताते चले कि IPO की 1 लॉट में 46 शेयर हैं। यानी, इनवेस्टर्स को कम से कम 14904 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। कंपनी के IPO में एंप्लॉयीज के लिए हर शेयर पर 30 रुपये का डिस्काउंट है। इश्यू के जरिए कंपनी 365 करोड़ रुपये जुट की तैयारी में है। IPO में मौजूदा इनवेस्टर्स फायरसाइ वेंचर्स, स्टेलारिस वेंचर पार्टनर्स, सोफिना वेंचर्स के साथ-साथ हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स कुणाल बहल, ऋषभ मारीवाला, रोहित बंसल और शिल्पा शेट्टी अपने कुछ शेयर बेचें l

Honasa Consumer के बारे में

बता दें कि वर्ष 2016 में शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। जनवरी 2022 में इसने 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 5.2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था और यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी। वित्तीय सेहत की बात करें तो होनासा वित्त वर्ष 2022 में मुनाफे में आई थी और इसे 20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2022 में इसका रेवेन्यू भी 102 फीसदी उछलकर 952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Honasa Consumer IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

बता दें कि जो जानकारी अभी तक मिली हैं, उसके हिसाब से यह IPO 1700 करोड़ रुपये का है। परन्तु इस मामले के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयर जारी होंगे। इस IPO के जरिए वरुण अलघ और गजल अलघ, सोफिना वेंचर्स एसए, इवोल्वेंस, , फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलरिस वेंचर पार्टनर्स, स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रिषभ हर्ष मारीवाला और रोहित कुमार बंसल अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। परन्तु इसके विपरीत सिकोईया कैपिटल की इस इश्यू के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की करने की कोई योजना नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें अगर बात IPO के पैसों के इस्तेमाल की करें तो ऑफर फॉर सेल के पैसे जो शेयर बेचेंगे, उन्हें मिलेंगे। वहीं नए शेयर जारी कर जो पैसे कंपनी को मिलेंगे l वह विज्ञापनों, नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने, नए सैलून खोलने के लिए बीब्लंट में निवेश, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में निवेश और इन ऑर्गेनिक ग्रोथ में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *