क्या डॉली चायवाला vs प्रधानमंत्री मोदी

क्या डॉली चायवाला कर रहा हैं प्रधानमंत्री बनने की तैयारी?

REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT…

भारत में कोई भी चर्चा चाय के बिना अधूरी सी होती हैं l क्या आप जानते हैं? सिर्फ एक कप चाय पर यहां लोग घंटो तक किसी मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं l इसी के साथ एक कप चाय पर चर्चा आज हमारे भी चर्चा का विषय बना हैं l आज हम सभी चाय वालो की औकात का बखान करने वाले हैं l जी हां, आप सभी ने, डॉली चायवाला नाम तो सुना ही होगा l आज हम डॉली चायवाला की जिंदगी से जुडी कुछ खास जानकारी आप सभी के साथ सांझा करेंगे l

अगर बात करे डॉली चायवाला के फैन फॉलोइंग कि तो उनके आगे तो खुद भारत के पीएम भी फेल हैं l क्योंकि जब मोदी चाय बेचते थे तब वो खुद भी इतने फेमस नहीं हुए, जितना आज डॉली चायवाला हो गया हैं l अब ऐसा भी हो सकता हैं कि मोदी की चाय का स्वाद इतना अच्छा नहीं रहा होगा या फिर यूं कह लीजिए कि उन्हें डॉली चायवाला की तरह स्टाइल मारना ही नहीं आता होगा तभी तो मोदी साहब की चाय की टपरी ही बंद हो गयी वहीं डॉली चायवाला ने मुजरा कर और अजीबों गरीब स्टंट कर अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं या यूं कहे कि डॉली का डंका चारो तरफ बजा हुआ हैं l

वहीं जहां आज के समय में लोग इतनी पढ़ाई-लिखाई कर इतना पैसा नहीं कमा पाते जितना ये चाय वाले कमा ले जाते हैं l तभी तो लोग और हमारे आज के युवा इसाक न्यूटन, आचार्य सर जगदीश चंद्र बोस, ‎आर्यभट्ट जैसे विद्वानों की जगह डॉली चायवाला, वड़ा पाव गर्ल, बीटेक पानी पूरी वाली इन सभी लोगों से मोटीवेट होकर अपनी डिग्री को रद्दी बना रहे हैं l इन चाय वालो ने मिल कर भारत को लूटने का धंधा खोला हैं जिसको चाय की टपरी का नाम दे डाला l

पहले वो भारत के प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाय बना कर की थी आज वहीं भारत देश को। “….” बना रहे हैं l और अब यह नया नमूना आया हैं डॉली चायवाला लगता हैं ये भी हमारे प्रधानमंत्री से मोटीवेट होकर आया हैं तभी इसने चाय की टपरी खोली l अब डर ये हैं कि कहीं ये भी धीरे-धीरे भारत का प्रधानमंत्री ना बन जाए वार्ना देश को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि जितने भी पढ़े-लिखे लोग हैं वो तो डॉली भाई से मोटीवेट होकर दुकान लगाए बैठे हैं फिर देश का क्या ही होगा आप बखूबी समझ सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *