"Israel-Hamas war live updates: Gaza hospital on brink of shutting down | Israel-Palestine conflict News | Al Jazeera" ariaHidden : "false"

इजरायल को मिला हमास के चीफ का ठिकाना, घर में घुस किया आतंकी खेल का खात्मा

इजरायल और फिलीस्तीन आतंकी संगठन हमास के बीच काफी लम्बे समय से जंग छिड़ी हुई हैं जो लगातार जारी हैं l इसी कड़ी में इजरायल ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्तीनी इलाके में हमास को खत्म करने के लिए गाजा शहर में काफी गहराई तक काम कर रही है और इसके साथ कहा कि इस्लामी आतंकवादी समूह का नेता वहां एक बंकर के अंदर फंसा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों द्वारा किए गए घातक हमले का जवाब देते हुए, इजरायली सेना क्षेत्र के उत्तर में हमास के गढ़ गाजा शहर पर ध्यान केंद्रित कर रही है l एक टेलीविजन संवाददाता सम्मेलन में इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायली सैनिक गाजा शहर के मध्य तक बढ़ गए हैं और ‘शिकंजा कस रहे हैं’ l आगे गैलेंट ने कहा कि पैदल और बख्तरबंद वाहनों और टैंकों में सैनिकों का ‘एक ही लक्ष्य है – गाजा में हमास के आतंकवादी, उनके बुनियादी ढांचे, उनके कमांडर, बंकर, संचार कक्ष को खत्म करना है l’ गाजा में हमास का सबसे वरिष्ठ नेता, याह्या सिनवार, अपने बंकर में अलग-थलग था l इसके बाद गैलेंट ने कहा यह सिनवार ही था ‘जिसने एक महीने पहले इजरायली नागरिकों, महिलाओं और बच्चों पर हमला करने का जानलेवा फैसला किया था l’

इसी कड़ी में गैलेंट ने आगे कहा कि और अब वह अपने परिवेश से कट गया है, उसकी कमान की श्रृंखला कमजोर हो रही है l हमास की सैन्य शाखा ने सिनवार के संभावित ठिकाने पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गैलेंट ने कहा, शहर के नीचे कई किलोमीटर (मील) सुरंगें थीं जो स्कूलों और अस्पतालों के नीचे से गुजरती थीं और जिनमें हथियार डिपो, संचार कक्ष और आतंकवादियों के ठिकाने थे l मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल की सेना अपने युद्ध का अगला चरण शुरू कर रही है, जिसका ध्यान हमास की सुरंगों की भूलभुलैया का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने पर है, और इसे पूरा होने में कई महीने लग सकते हैं l

इजरायल और फिलीस्तीन आतंकी संगठन हमास के बीच जंग

बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर कथित तौर पर ताबड़तोड़ 5000 रॉकेट दागते हुए हमला किया था l जिसमें 1400 इजरायलियों की मौत हो गई थी l इसके बाद इजरायल की बमबारी में अब तक करीब 10000 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *