Israeli army's counterattack took a heavy toll on Hamas, 1537 Palestinians were killed

इजरायल सेना का पलटवार हमला हमास पर पड़ा भारी, 1537 फलस्तीनी उतारे मौत के घाट

आतंकी संगठन हमास को इजरायल पर हमला करने की अब भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं l जवाब में इजरायल की सेना ने हमास पर पटलवार करते हुए 1537 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। गुरुवार को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों में 500 बच्चों और 276 महिलाओं सहित 1537 फलस्तीनी मारे गए l इसके विपरीत 6612 घायल हो l जानकारी के लिए बता दें कि हमले में मारे गए लोगो में हमास का वित्तीय मामलों का प्रमुख जवाद अबू शामला, एक अन्य वरिष्ठ नेता और तीन पत्रकार शामिल हैं।

बता दें कि गुरुवार को इजरायल ने बताया कि बंदियों को जब तक आजाद नहीं किया जाता, तब तक गाजा की नाकेबंदी खत्म नहीं होगी l किसी भी सामान की आपूर्ति नहीं की जाएगी। इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजरायल काट्ज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘जब तक इजरायली बंधक घर नहीं लौट आते, तब बिजली का एक स्विच आन नहीं किया जाएगा, एक भी नल नहीं खोला जाएगा, ईंधन का एक भी ट्रक गाजा में दाखिल नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि मानवता का व्यवहार चाहिए तो मानवता दिखाइए, कोई भी हमें नैतिकता का उपदेश न दे।’ आतंकियों का इलाज भी इजरायल ने रोक दिया हैं l इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से भेंट की।

बता दें कि फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में बताया कि हमले में 1500 से अधिक लोग गाजा में मारे गए हैं l इसके साथ ही इजरायली की सेना ने बताया कि 222 सैनिकों सहित 1300 से अधिक लोगों की इजरायल में मौत हुई है। इसके विपरीत हमास के करीब 1500 आंतकी इजरायल की सीमा में मारे गए हैं l फ्रांस के 12 नागरिकों की संघर्ष में मौत हुई हैं और 16 लापता हैं। इसके विपरीत थाईलैंड के 21 नागरिकों की भी मृत्यु हुई हैं l अमेरिका में मरने वाले नागरिकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *