ISRO ने उठाया र एक ऐतिहासिक कदम

भारत की उपलब्धि , आँध्रप्रदेश के तिरुपति डिस्ट्रिक्ट के (श्रीहरिकोटा) नामक जगह से ISRO ने आज एक साथ लॉन्च किए 36 सॅटॅलाइट, अंतरिक्ष में ले जा रहा LVM3 राकेट ISRO ने आज अपने LVM3 राकेट की प्रक्षेपण किया है.

पिछले एक दशक में इसरो ने कई ऐसे मुकाम हासिल किया है, जिससे कि दुनिया के विकसित देश भी अपने उपग्रहों की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के लिए भारत के साथ साझेदारी करने को तैयार हुए. उन देशों में फ्रांस, आस्ट्रेलिया, जापान और यूएस भी शामिल हैं.

इसरो का LVM3 रॉकेट चार टन वर्ग के उपग्रहों को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में लॉन्च करने में सक्षम है.LVM3 की कुल लंबाई 43.5 मीटर है और इसका वजन 644 टन है. यह अपने साथ 8 हजार किलो यानी 8 टन तक पेलोड ले जाने में सक्षम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *