Italy: A bus full of tourists fell off the bridge in Venice, 21 people including two children died.

इटली : वेनिस में पर्यटको से भरी बस पुल से नीचे जा गिरी, 21 लोगो समेत दो बच्चो की हुई मौत

इटली में वेनिस शहर के पास मंगलवार को एक बस पुल से नीचे गिर गई, जिसके बाद उसमे आग लग गई। मेस्त्रे में हुई इस दुर्घटना में 2 बच्चो समेत 21 प्रयटकों की दर्दनाक मौत हुई है l सूत्रों से पता चला है कि 18 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से पता चला है कि प्रयटकों की बस कैंपिंग ग्राउंड जा रही थी। तभी पुल के ऊपर से गुज़रते हुए वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।

बता दें कि बस में सवार लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बस में आग लग चुकी थी। जिसमे 21 लोगो की जलकर मौत हो गई l घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू की टीम मौका-ए -वारदात पर पहुँच गई जिसके बाद शवों को बस से बाहर निकाला गया। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार बता दें कि बस वेनिस से पास के मार्घेरा जा रही थी l

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 वर्षीय बस चालक की पहचान अल्बर्टो रेज़रट्टो के रूप में हुई है। ट्रैफिक कॉउंसलर ने बताया कि राजारट्टो ड्राइविंग में एक्सपर्ट थे। उसके पास बस चालक का 7 साल का अनुभव था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में यूक्रेनी पर्यटक शामिल हैं l इसके साथ ही मरने वालों में जर्मन और फ्रांसीसी नागरिक भी शामिल हैं l शहर के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि घायलों में तीन यूक्रेनियन, एक क्रोएशियाई, जर्मन और फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *