"Jalandhar bypoll: AAP's Sushil Kumar Rinku wins with over 50,000 margin | Latest News India - Hindustan Times"

आम आदमी पार्टी से चुने गए जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने थामा बीजेपी का हाथ

पंजाब की ओर से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू जो कि आम आदमी पार्टी से चुने गए थे वह अब बीजेपी में शामिल हो गए। इसी दौरान बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने को लेकर काफी गहमागहमी रही।

सुशील कुमार रिंकू रह चुके हैं विधायक

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीते कुछ समय पहले अपने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की l रिंकू को एक बार फिर AAP ने जालंधर से टिकट देने की घोषणा की थी, इसके बावजूद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने 2017 में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से विधायक का पद भी हासिल किया था l ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि बीजेपी की ओर से सुशील कुमार रिंकू जालंधर के कैंडिडेट हो सकते हैं। वहीं उनके साथ जालंधर ईस्ट के विधायक शीतल अंगूरल ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया हैं l लोकसभा में रिंकू आप के इकलौते सांसद थे। वह पहली बार सुर्खियों में तब आए थे, जब लोकसभा अध्यक्ष ने दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान हंगामे के कारण उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित किया था। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के आसन पर कागज फाड़कर फेंका था।

बीजेपी लड़ रही है 13 सीटों पर अकेले चुनाव

बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की l शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन पर समझौता नहीं होने के बाद पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसकी घोषणा कर दी। वहीं बीजेपी अब नए प्लान के तहत सभी सीटों पर जिताऊ और टिकाऊ कैंडिडेट की तलाश कर रही है। कयास हैं कि लोकसभा का टिकट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए नेताओं को टिकट दिया जा सकता है। इस लिस्ट में परनीत कौर भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली थी। सुशील कुमार रिंकू को भी जालंधर सीट से बीजेपी उतार सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *